मुरादाबाद : पीएसी तिराहा तक पटरी का निर्माण हुआ शुरू, जाम से लोगों को मिलेगी राहत
अमृत विचार खबर का असर : महानगर में जहां दिखे सड़क वहां जाम दिख दो शीर्षक से प्रकाशित हुआ था समाचार
पीएसी तिराहा के पास कुछ इस तरह है स्थिति।अतिक्रमण व निर्माण की चूक के मुद्दे पर निर्माण एजेंसी के प्रमुखों को दिखाया था स्थान: एसपी ट्रैफिक
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेशनल हाईवे सहित महानगर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर दैनिक अमृत विचार के प्रयासों पर असर शुरू हो गया है। 14 दिसंबर को समाचार पत्र ने पेज संख्या तीन पर इस विषय का समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद यातायात पुलिस के प्रयास से निर्माण एजेंसी ने कांठ रोड (मुरादाबाद- हरिद्वार हाईवे) पर मिगलानी क्षेत्र से पीएसी तिराहा के बीच पटरी का निर्माण शुरू कर दिया है।
लोक निर्माण विभाग ने सड़क के किनारे के गड्ढे भरने तेज कर दिए हैं जबकि, रोड के किनारे की दुकानों के मालिकों ने इस मुहिम में अपना सहयोग शुरू कर दिया है। जिस क्षेत्र में पटरी बन चुकी है, वहां सड़क चौड़ी दिख रही है। साथ ही लोगों को भी जाम से राहत मिलती दिख रही है। लोक निर्माण विभाग ने हरथला क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली विभाग के खंभे हटवाने का कार्य भी शुरू कर दिया हैं।
संभव है कि बहुत जल्द पीलीकोठी चौराहा से कोठीवाल डेंटल कालेज तक की सड़क से अतिक्रमण हट जाएगा। इसके बाद बेहिसाब जाम से लोगों को राहत मिलेगी। साथ ही यातायात पुलिस को भी वाहनों के सुगम संचालन और व्यवस्था में मदद मिलेगी। सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान जाम को लेकर लोग भी प्रशासन पर आरोप मढ़ रहे हैं।
एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार कहते हैं कि निर्माण एजेंसियों की तकनीकी चूक भी महानगर में कई स्थान पर जाम का कारण है। हरथला क्षेत्र के ऐसे स्थान की हमने सूची बनाई है। दुकानदार और निर्माण एजेंसियों से भी सड़क से अतिक्रमण हटाने और पटरी बनवाने की अपील की थी। ऐसे में निर्माण शुरू होने से पीएसी तिराहा से मिगलानी सिनेमा की पटरी चौड़ी दिख रही है। प्रयास किया जा रहा है, जल्द पूरा क्षेत्र चौड़ा दिखेगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : अधर में रह गईं 414.76 करोड़ रुपये की 10 परियोजनाएं, अब अधिकारियों को दिखानी होगी तत्परता
