बरेली: विंटर वेकेशन मनाने का है मन, तो ट्रेनों में रखें संभलकर कदम
बरेली, अमृत विचार। अगर आप विंटर वेकेशन पर कहीं जाने का मन बना रहे हैं तो ट्रेन में यात्रा से पहले स्थिति जरूर देख लें, क्योंकि कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। ट्रेनें ठसाठस भरी और कोहरे और ब्लॉक की वजह से देरी से भी चल रही हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में स्थिति और ज्यादा खराब है। यह सिलसिला अगले सप्ताह तक जारी रहने वाला है।
रेल प्रशासन ने कोहरे की वजह से बड़ी तादाद में ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके अलावा त्रिवेणी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों के फेरे भी कम किये हैं। इसके अलावा बाराबंकी यार्ड में कार्यों की वजह से 35 दिन के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। लिहाजा जो ट्रेनें चल रही हैं उनके ऊपर बोझ बढ़ गया है।
अवध असम एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, राज्यरानी एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस इन ट्रेनों के अंदर लंबी वेटिंग चल रही है। लिहाजा कंफर्म टिकट मिलना तो मुश्किल है। अगर यात्री जनरल टिकट लेकर यात्रा करना चाहें भी तो उन्हीं ट्रेनों में आसानी से सफर किया जा सकता है जो बरेली जंक्शन से ही ओरिजनेट होती हैं। पीछे से आने वाली अप व डाउन ट्रेनों के अंदर कदम रखना भी मुश्किल है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जंक्शन पर दो एटीवीएम हुईं कंडम, टिकट लेने में दिक्कत
