बाराबंकी में दिखा कोहरे का कहर, सड़क पर धुंध के कारण एक के बाद एक टकराए कई वाहन, एक की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हैदरगढ़, बाराबंकी। हैदरगढ़ क्षेत्र से होकर गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर छाये भीषण कोहरे के चलते एक के बाद एक वाहन आपस में टकराते चले गए। इस दौरान एक पिकअप चालक की समय से इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई। कई अन्य लोग घायल हो गए।

Untitled-9 copy

यह हादसा बुधवार रात्रि 3:45 पर हुआ। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 39.5 पर  एक मुर्गी लगा एक क्षतिग्रस्त वाहन पहले से ही वहां पर खड़ा था। तभी बिहार से चावल लादकर दिल्ली के लिए जा रहा तेज रफ्तार एक ट्रक दुरघटना ग्रस्त वाहन को बचाने के लिए आगे चल रहे एक अन्य वाहन को साइड मारते हुए अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। इसी बीच तेज रफ्तार एवं कोहरे की वजह से एक के बाद एक कई गाड़ियां टकराई। जिन्हें बाद में मौके पर पहुंची यूपीडा की क्विक  रेस्पॉन्स टीम द्वारा रोड से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया।

Untitled-10 copy

सुबह 3:45 पर हुए हादसे के बाद ट्रक के पिछले हिस्से से लड़ी पिकअप का चालक लगभग 1 घंटे तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त पिकअप में फंसा रहा। और जब बाद में गश्ती टीम द्वारा बाहर निकाल कर चालक को बाहर भेजने की तैयारी की गई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: कुपोषण दूर करने वाला महकमा मैन पावर की कमी से खुद कुपोषित!, 2019 से विभाग को नहीं मिला नियमित मुखिया

संबंधित समाचार