आगरा में दुष्कर्म के आरोपी को थाने से छोड़ने वाले थाना प्रभारी लाइन हाजिर, हड़कंप
आगरा। थाना प्रभारी एत्मादौला पर एक महिला से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पकड़कर थाने से ही छोड़ देने का आरोप लगा है। पीड़िता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हवालात में बंद किया लेकिन कुछ घंटों बाद ही आरोपी को छोड़ दिया था। पीड़िता ने पुलिस ने आरोपी से पैसे लेकर थाने से छोड़ने का आरोप भी लगाया है।
कमला नगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि करीब आठ साल पूर्व एक योगेश नाम के युवक से दोस्ती हुई थी। मुलाकात भी हुई उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया और शादी करने की कहने लगा योगेश ने दो बार गर्भपात भी कराया कुछ समय बाद योगेश ने बात चीत करना बंद दिया जब मुलाकात हुई तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस आयुक्त को शिकायत की पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी एत्मादौला को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए मामले में डीसीपी सिटी सूरज राय ने पूरे मामले में थाना प्रभारी की लापरवाही है। इसलिए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है। उनके खिलाफ जांच भी कराई जा रही है।
यह भी पढे़ं: हरदोई: लॉ एंड आर्डर से समझौता करने वालों पर होगी सख्ती, एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, दिए कड़े निर्देश
