बदायूं: रिश्वत मांग रहे तकनीकी सहायक मामले की जांच शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल

बदायूं, अमृत विचार: प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी को लेकर तकनीकी सहायक द्वारा लाभार्थी से रुपये  मांगे थे। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। अधिकारियों के न सुनने पर जिसकी शिकायत पीड़ित ने उप मुख्यमंत्री से की थी। उनके निर्देश मिलने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं। 

ब्लाक उसावा क्षेत्र की ग्राम मुगर्रा महानगर निवासी नीलम मौर्य पत्नी राजीव कुमार मौर्य ने कुछ दिन पूर्व खंड विकास अधिकारी उसावां अखिलेश कुमार चौबे  से शिकायती पत्र देकर ब्लाक में कार्यरत मनरेगा के तकनीकी सहायक सर्वेश सक्सेना पर आवास का लाभ दिलवाने व दूसरी किस्त के नाम पर 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था।

उनके द्वारा इसकी ऑडियो भी दी थी।  जिस पर बीडीओ द्वारा जांच कराई। बीडीओ ने तकनीकी सहायक पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए सीडीओ को जांच रिपोर्ट सौंप दी। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद जिले में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पीड़ित द्वारा शिकायती पत्र सौंपा गया। शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ने दोषी पर कार्रवाई के निर्देश डीएम को दिये। डिप्टी सीएम से मिले आदेश के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं। इस प्रकरण की परियोजना निदेशक द्वारा जांच कराई जा रही है।

रुपये मांगे जाने के प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी---केशव कुमार, सीडीओ।

यह भी पढ़ें- बदायूं: दस लीटर दूध दे रही गाय तो सम्मानित करेगी सरकार....जानिए क्या है योजना

संबंधित समाचार