प्रयागराज: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने भरा संकल्प पत्र, गो -संसद के लिए दी सहमति
प्रयागराज, अमृत विचार। धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में संगम की रेती पर पहली बार माघ मेले में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का मुद्दा उठाने की तैयारी की जा रही है। इसकी अगुवाई कर रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से उनके शिविर में गो-संसद आयोजित की जाएगी। गो-संसद के मुद्दे को लेकर तीन अन्य पीठों के शंकराचार्यों ने सहमति दे दी है। इसके लिये देश भर के संतों, महंतों और महामंडलेश्वरों को बुलाने का आग्रह किया जा रहा है।
बता दें कि संगम की रेती पर पहली बार माघ मेले में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने का मुद्दा उठेगा। इसके लिए संतों की सहमति भी ली जा रही। छह फरवरी को शंकराचार्य शिविर में प्रस्तावित इस गो-संसद को लेकर द्वारका पीठ, पुरी पीठ और शृंगेरी पीठ के शंकराचार्यों ने अपनी सहमति दे दी है। इसके लिए संतो से संकल्प पत्र भी भराय जा रहा है। 15 से अधिक राज्यों के सनातनधर्मियों , प्रमुख संतों से गो भक्तों से संपर्क किया जा चुका है।
संकल्प पत्र की बात करे तो बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी संकल्प पत्र भर दिया है। इसकी सहमति के लिए अब तक दो लाख से अधिक लोगों एक अपना पत्र जारी किया है। इसमें अखाड़ों के महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर भी भागीदारी करेंगे।
इस अभियान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ज्योतिष्पीठ की ओर की पूरे देश में कुल 37 प्रभारी बनाए जा चुके हैं। इनमें प्रयागराज मंडल के प्रभारी डॉ. एसके योगी योगिराज सरकार ने बताया कि अब तक दो लाख से अधिक लोगों से संपर्क किया गया है। देश के तीन शंकराचार्यों के अलावा तेरहों अखाड़ों के प्रतिनिधियों ने इस गो -संसद में आने की सहमति प्रदान की है।
ये भी पढ़ें -तेज रफ्तार पुलिस वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, 4 सिपाही गंभीर रूप से घायल
