शाहजहांपुर: 15 दिन की बच्ची को मां की गोद से छीनकर भागे बदमाश, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम
शाहजहांपुर, अमृत विचार। 15 दिन की बच्ची के किडनैप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बच्ची की दवा लेने जा रही मां की गोद से बाइक सवार बदमाशों ने बच्ची को छीन लिया और लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हाइवे जामकर बच्ची की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस घटना को संदिग्ध बताते हुए बच्ची की तलाश में जुट गई है।
घटना थाना जलालाबाद क्षेत्र के फर्रुखाबाद रोड की है। जहां संगीता अपनी सास के साथ अपनी 15 दिन की बच्ची की दवा लेकर अपने गांव महुआ दांडी लौट रही थी। बच्ची की मां का कहना है कि जैसे ही वह गांव के रास्ते की तरफ मुड़ी वैसे ही बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद एक युवक ने मां की गोद से 15 दिन की बच्ची को छीन लिया। बच्ची को छीनकर बदमाश फरार हो गए। बच्ची की मां और दादी के चिल्लाने के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया।
बच्ची के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर दो थानों की पुलिस को भेजा गया है। जो बदमाशों की तलाश कर रही है। परिवार का कहना है कि उनकी किसी से किसी भी तरह की कोई रंजिश नहीं है। वहीं पुलिस के अधिकारी घटना को संदिग्ध बताते हुए बच्ची को तलाश करने की बात कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: शहर में टाटा नाम से बेचा जा रहा नकली नमक, 1.32 लाख पैकेट बरामद
