शाहजहांपुर: शहर में टाटा नाम से बेचा जा रहा नकली नमक, 1.32 लाख पैकेट बरामद
रौसर कोठी, अमृत विचार: रामचंद्र मिशन पुलिस और टाटा नमक कंपनी इन्वेस्टिगेटर ने मोहल्ला गाड़ीपुरा एक गोदाम में छापा मारा। पुलिस ने नकली टाटा नमक के एक किलो के कुल 1,32,000 पैकेट बरामद किए हैं। थैली छपवाकर टाटा नमक के नाम से नकली नमक बाजार में बेचा जा रहा था। पुलिस ने गोदाम मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी और कापीराइट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
टाटा नमक कंपनी के इन्वेस्टिगेटर इंद्र मोहन सिंह शुक्रवार की दोपहर रामचंद्र मिशन थाने पर पहुंचे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सीपी शुक्ला को जानकारी देते हुए बताया कि टाटा कंपनी के नाम से नकली नमक बेचा जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को सिपाहियों के साथ इन्वेस्टिगेटर के साथ मोहल्ला गाड़ीपुरा में भेजा।
पुलिस ने अजय अग्रवाल के गोदाम पर छापा मारा। तलाशी में यहां से नकली टाटा नमक के कुल एक किलो के 1,32,000 पैकेट बरामद हुए। नमक की पैकिंग टाटा नमक की तरह थी। बरामद पैकेट को मौके पर सील कर दिया गया। इन्वेस्टिगेटर इंद्र मोहन ने बताया कि यहां पर कई दिनों से नकली नमक बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी।
इसी के चलते पुलिस को साथ लेकर छापा मारा है। प्रभारी निरीक्षक सीपी शुक्ला ने बताया कि कंपनी के इंवेस्टिगेटर की ओर से गोदाम मालिक अजय अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और कापीराइट एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रायपुर में बाघिन ने सांड को बनाया निवाला, दहशत
