New year 2024 : रामनगरी के जायरीन सूफी संत के दर्शन कर शुरु करते हैं नया साल
दीपराज सिंह/ देवा,बाराबंकी/ अमृत विचार। समूचे देश की निगाहे जहाँ आजकल अयोध्या में टिकी है तो वहीं सूफ़ी संत हाज़ी वारिस अली शाह की नगरी देवा शरीफ में अयोध्या और आसपास से भारी संख्या में जायरीन सूफी संत के दर्शन कर साल की शुरुआत करते हैं। नये वर्ष की पूर्व संध्या पर रविवार को जायरीनों की भारी भीड़ दरगाह पर उमड़ने लगी है। इसके लिए मजार ट्रस्ट की ओर से व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
जो रब है वही राम है का संदेश दुनियां को देने वाले सूफ़ी संत हाज़ी वारिस अली शाह की नगरी देवा शरीफ में नववर्ष के अवसर पर देश के कोने कोने से जायरीन अपनी हाजिरी लगाने आते हैं और अपने नये साल की शुरुआत करते हैं। जायरीनों में सर्वाधिक संख्या अयोध्या जनपद के लोगों की होती है। बीते कई वर्षो से अयोध्या के बाबा हनुमंत दास अपने हजारों शिष्यों के साथ देवा स्थित मजार पर आते रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व हनुमंत दास के ब्रम्हलीन होने के बाद उनकी पत्नी व पुत्री इस परम्परा को निभाती चली आ रही हैं। गोंडा, बलरामपुर, बहराइच जनपद से भी बाबा हनुमंत दास के शिष्य मजार पर आते हैं। इसके अलावा लखनऊ, आगरा, कानपुर सहित अन्य जिलों से काफी जायरीन नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दरगाह पहुंचते हैं और भोर की बेला में अपनी हाजिरी लगाकर साल की शुरुआत करते हैं। जायरीन का मानना है कि नव वर्ष पर बाबा के दर्शनों से उनका पूरा वर्ष सुखमय बीतता है। मजार रोड पर चादर की दुकान लगाए राजेश कहते हैं कि नये साल में हर वर्ष अकीदतमंदों की भारी भीड़ उमड़ती है। इसके लिए फूल और चादरों की अतिरिक्त व्यवस्था की है। मसोलियम ट्रस्ट के मैनेजर साद महमूद वारसी कहते हैं कि नए साल पर जायरीन के रुकने के लिए अस्थाई कैम्प की व्यवस्था की गई है।

पूज्य गुरुदेव हनुमंत दास की प्रेरणा पिछले 15 वर्षों से देवा शरीफ आकर बाबा की जियारत करने के साथ ही नए साल की शुरुआत करती हूं। जिससे पूरा वर्ष मेरे लिए काफी अच्छा गुजरता है आगे भी जब तक वारिस पाक मुझे बुलाते रहेंगे नए साल की शुरुआत यहीं से ही करूंगी।
पुष्पा देवी, मनकापुर गोण्डा।
मेरे लिये बड़े सौभाग्य की बात है कि पिछले 41 वर्षो से बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर नववर्ष की शुरुआत कर रहा हूं और पुरे साल बाबा की कृपा दृष्टि मुझ पर बनी रहती है। मेरे साथ हमेशा अच्छा ही होता है।
मातादीन यादव, रेहरा बाजार गोण्डा।
करीब पांच वर्षो से पूरे परिवार के साथ आकर वारिस पाक के दरबार से नये साल की शुरुआत करता चला आ रहा हूं। इस बार भी पूरे परिवार के साथ आया हूं और बाबा का आशीर्वाद लेकर नये साल की शुरुआत करेंगे।
रामू यादव, हुजूरपुर बहराइच।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर : चिउंटना गांव में धमकी भरे पोस्टर मिलने के चार दिन बाद जागे पुलिस कर्मी
