पीलीभीत: तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप, कई दिन से जारकलिया के आसपास थी चहल कदमी..जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जंगल से दूर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जारकलिया गांव में सड़क पर एक तेंदुए का शव मिला। मामला सोमवार तड़के का बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में ले लिया। इसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

बताते हैं कि जंगल से दूर बरखेड़ा थाना क्षेत्र के जारकलिया गांव के आसपास पिछले कई दिनों से एक तेंदुआ दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी गई थी। हालांकि निगरानी कराने की महज औपचारिकता निभाई जाती रही। अब शव मिलने के बाद उसकी मौत किसी वाहन की टक्कर लगने से होने के कयास लगाए जा रहे है। फिलहाल वन विभाग की टीम पड़ताल कर रही है। शव मिलने पर भीड़ जमा रही।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: नबीला फातमा ने अक्टूबर में देखी रामलीला, अब बनाया राम मंदिर का पोस्टर, दे दी भाईचारे की मिसाल

 

संबंधित समाचार