मुरादाबाद : ट्रांसपोर्ट नगर से गायब ट्रक हापुड़ में कटा, तीन पर एफआईआर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। ट्रक खरीदने को लेकर 14.75 लाख रुपये में सौदा तय किया और 2.40 लाख रुपये आरोपियों ने तुरंत बयाना के तौर पर मालिक को दे दिए। फिर दूसरे दिन आरोपी मालिक से ट्रक लेने आए न ही शेष बकाया रुपये देने। मालिक ने मौके पर जाकर देखा तो उसकी ट्रक भी गायब था। जीपीआर ट्रैकर लगा होने से मालिक ने ट्रक की लोकेशन तलाश ली, जहां उसके पहुंचने पर ट्रक कट चुका था। यह मामला 15 सितंबर 2023 का है।

ट्रक चोरी करने से एक दिन पहले आरोपियों ने वाहन मालिक मोहम्मद नईम को तय सौदे के मुताबिक बयाना दिया था। नईम ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को मझोला थाना के कई चक्कर लगाए, मगर सुनवाई नहीं हुई। बाद में उन्होंने न्यायालय में अर्जी लगाई थी। अब न्यायालय के आदेश पर मामले में मझोला थाना पुलिस ने रविवार रात को तीन आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। इसमें गांव का वसीम पुत्र नन्हें और रामपुर जिले के टांडा के सूरजपुर का नावेद व बिलासपुर के भट्टा मौला का राजेश कश्यप नामजद है।

कुंदरकी के सैफपुर चित्तू के मोहम्मद नईम ने बताया, आर्थिक तंगी के कारण वह अपना ट्रक बेचना चाहते थे। इसी मामले में उनकी आरोपी वसीम, नावेद और राजेंद्र से बात हुई थी। सौदा तय होने और बयाना मिल गया था। उस दौरान उनका ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा था। बयाना लेने के दूसरे दिन वह ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे तो देखा वहां से ट्रक गायब है। काफी तलाश के बाद भी जब ट्रक नहीं मिला तो उन्होंने आरोपियों को फोन भी किया था लेकिन, तीनों के फोन बंद मिले थे।

ट्रक में जीपीआर ट्रैकर लगा होने से उसकी लोकेशन हापुड़ जिले में थाना हाफिजनगर में राजवीर सिंह के घर मिली। जब वह वहां पहुंचे तो देखा कि उनके ट्रक के कलपुर्जे अलग-अलग पड़े थे। उन्होंने तुरंत हाफिजनगर थाना पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन निराशा मिली थी। इसके बाद वह मझोला थाने भी कई बार गए पर सुनवाई नहीं हुई थी। इस मामले में मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद :  प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने को नर्सरी में लगेगा छिपकली और परदा बेल, नगर आयुक्त ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

संबंधित समाचार