एक क्लिक पर शिक्षकों की खुल जाएगी कुंडली, फर्रुखाबाद के शिक्षकों को एंप्लाई कोड जारी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

स्थानांतरण व दूसरे विद्यालय में तैनाती में नहीं आएगी दिक्कत, रुकेगा फर्जीवाड़ा

चन्द्रपाल सिंह सेंगर/ फर्रुखाबाद, अमृत विचार। कक्षा एक से इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों की कुंडली एकअब क्लिक में खुलकर सामने आ जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी बोर्डों के विद्यालयों में तैनात 18,104  शिक्षकों को एंप्लाई कोड जारी कर दिए गए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत शिक्षकों के स्थानांतरण व दूसरे विद्यालयों में तैनाती के दौरान समस्या नहीं आएगी। शिक्षकों के सभी शैक्षिक अभिलेख आनलाइन किसी भी जनपद में देखे जा सकेंगे, जिससे फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।

ये भी पढ़ें -स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिली समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना

शिक्षकों का फर्जीवाड़ा रोकने व स्कूलों में शासन की ओर से दी जाने वाली योजनाओं का लाभ देने के लिए शासन ने यू-डायस पोर्टल पर स्कूल का यू-डायस नंबर, शिक्षकों व छात्रों का डाटा पंजीकरण करने के आदेश दिए हैं। बिना यू-डायस पोर्टल के स्कूलों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं यू-डायस पोर्टल के टीचर माड्यूल एप पर जो शिक्षक पंजीकृत होंगे, उन्हें एंप्लाई कोड जारी किया जाएगा। इसके तहत परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के स्थानांतरण होने पर संबंधित जनपद में जैसे ही स्थानांतरित शिक्षक का एंप्लाई कोड डाला जाएगा तो उसकी पूरी कुंडली खुलकर सामने आ जाएगी। 

सीबीएसई व आइएसई बोर्ड के स्कूलों में नियुक्त शिक्षक अगर किसी दूसरे विद्यालय में नौकरी करने जाता है तो उसका एंप्लाई कोड डालते ही उसके सभी शैक्षिक अभिलेख खुलकर सामने आ जाएंगे। यू-डायस पोर्टल के टीचर माड्यूल पर जनपद में मौजूदा समय में 18,104 शिक्षक तैनात हैं, जिन्हें एंप्लाइ कोड जारी कर दिए गए हैं। बीएसए गौतम प्रसाद ने बताया कि टीचर माड्यूल पर पंजीकृत सभी शिक्षकों को एंप्लाइ कोड जारी किए जा चुके हैं। एंप्लाइ कोड से शिक्षकों को काफी सहूलियतें मिलेंगी।

ये भी पढ़ें -कानपुर : शिवपाल की पहल पर विधायकों को रामलला के दर्शन कराएंगे सतीश महाना

संबंधित समाचार