संभल: युवक के सीने में उठा दर्द फिर हो गई मौत, डाक्टर पर भड़के परिजन
झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का लगाया आरोप, पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
संभल,अमृत विचार। युवक को सीने में दर्द उठा तो उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। पुलिस ने परिजनों को शांत करते हुए युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बहजोई के गांव आदमपुर निवासी अजब सिंह के सीने में अचानक दर्द उठने लगा। परिजनों गांव के ही एक झोलाछाप के यहां पर उपचार के लिए ले गए। झोलाछाप ने अजब सिंह को इंजेक्शन तो युवक की हालत और बिगड़ने लगी। झोलाछाप ने युवक की हालत बिगड़ते हुए देखी तो उसे चंदौसी रेफर कर दिया। परिजन युवक को उपचार के लिए चंदौसी के एक निजी अस्पताल में ले गए।
जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। झोलाछाप द्वारा गलत इंजेक्शन लगाए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करते हुए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र पवार ने बताया कि परिजनों द्वारा शिकायत के बाद पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। नोडल अधिकारी विश्वास अग्रवाल ने बताया कि जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया गया है। उसकी दुकान में कोई दवा या ऐसा उपकरण प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे झोलाछाप की दुकान होने की पुष्टि होती हो।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: यूनानी दवाखाने के रजिस्ट्रेशन पर संचालित अस्पताल सील, डिप्टी सीएमओ डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
