IRCTC: नए साल में गोवा के इन स्थलों का करें हवाई सैर, इस पैकेज में मिलेगा तीन सितारा होटल की व्यवस्था

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

IRCTC ने नए साल में गोवा के लिए चार दिन के लिए लांच किया हवाई यात्रा पैकेज

लखनऊ, अमृत विचार। आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ की ओर से नये वर्ष में गोवा के लिये हवाई यात्रा पैकेज के साथ तीन सितारा होटल में ठहरने खाने के लिए चार दिन का नया पैकेज लॉन्च किया है। आगामी 25  से 28 जनवरी तक, 3 रात्रि 4 दिन के लिए यह सुविधा दी जाएगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से गोवा जाने आने की व्यवस्था फ्लाइट से  की गई है। ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जायेगा।

इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच,  स्नो पार्क का  सैर कराया जायेगा। तीन व्यक्तियोें के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 36300  प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 37100 प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य रू- 44700 प्रति व्यक्ति है।  माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य रू- 31700/- (बेड सहित) एवं मूल्य रू- 30950/- (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति।

बेंगलुरु मैसूर ऊटी कभी लॉन्च किया पैकेज
इसके अतिरिक्त लखनऊ से बैंगलोर, मैसूर और ऊटी (  24.1.2024 से 30.1.2024 तक, 6 रात्रि 7 दिन) हवाई यात्रा पैकेज का संचालन किया जा रहा है जिसमें कुछ ही सीटें बची हैं, जिसका पैकेज का मूल्य-रू-40900/-से शुरू है। इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। 

इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जायेगी। यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com  से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक पर दोस्ती कर खींची महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें, फर्जी आईडी बनाकर किया वायरल

संबंधित समाचार