अमरोहा : नमकीन की फैक्ट्री में लगी आग, दम घुटने से मजदूर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा। जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरपुर में शुक्रवार तड़के नमकीन की फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आप की घटना के बाद दम घुटने से एक मजदूर की मौत हो गई।

image from amroha 2

चौधरपुर स्थित ओम संस नमकीन एंड चिप्स की फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग में भयानक रूप ले लिया। आग की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक फैक्ट्री में लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो चुका था।

image from amroha 1

इसी बीच फैक्ट्री में एक मजदूर की आग में निकले धुएं से दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी पर पहुंचे मजदूर के परिजनों ने फैक्ट्री के बाद जमकर हंगामा किया। पुलिस और अधिकारियों ने किसी तरह मजदूर के परिवार को शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा : पुलिस मुठभेड़ में तलवार से हमला करने के आरोपी भाई गिरफ्तार

संबंधित समाचार