सुलतानपुर: भाजपा पूर्व विधायक गरिमा सिंह के ऊपर विशेष कोर्ट में आरोप तय

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। अमेठी जिले के थाना क्षेत्र गौरीगंज में छह वर्ष पूर्व आचार संहिता की उल्लंघन के मामले में भाजपा की पूर्व विधायक गरिमा सिंह व उनके पुत्र आनंत विक्रम सिंह एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में हाजिर अदालत आये। अदालत ने दोनों पर आरोप तय किया, जिसमें दोनों ने लगाये गये आरोपों से इंकार कर विचारण की मांग की।

बचाव पक्ष के वकील इंद्रमणि त्रिपाठी व राजेश सिंह ने बताया एमपी/एमएलए की विशेष कोर्ट ने 16 जनवरी की तारीख साक्ष्य हेतु नियत की है। अभियोजन के मुताबिक छह  फरवरी 2017 को तत्कालीन एसओ आरपी शाही ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उन्होनें बिना अनुमति जुलूस निकाला था।

ये भी पढ़ें -बहराइच: 21 साल पुराने मामले में भाजपा विधायक सुरेश्वर को 2 साल की सजा, 2500 रुपए का अर्थदंड

 

संबंधित समाचार