बहराइच: उपभोक्ताओं के लाखों रुपए से खेल डाला आईपीएल सट्टा, जांच में हुआ खुलासा तो मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। सीतापुर की एक कंपनी की ओर से जिले में संचालित एटीएम में रुपए डालने के लिए नगदी भेजा जाता है। इस नकदी को एटीएम में डालने के बजाय दो कर्मचारियों ने आईपीएल सट्टा खेल लिया और रुपए हार गए। जांच में खुलासा होने पर मैनेजर ने दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।

सीतापुर में सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी का संचालन होता है। इस कंपनी के द्वारा जिले में संचालित एटीएम में नगदी कैश डाला जाता है। कंपनी के मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर कहा है कि शहर के कोतवाली देहात के सूफीपुरा जजेज कॉलोनी निवासी विनय तिवारी पुत्र भगवान प्रसाद और कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्रीपुरा निवासी महेश कुमार पुत्र आदित्य प्रसाद उसके कंपनी में कस्टोडियन के पद पर तैनात थे।

इन कर्मचारियों की ओर से जिले के विभिन्न बैंक द्वारा संचालित एटीएम में नकदी रुपए डाला जाता है। मैनेजर का कहना है कि 745550 रूपये उन्हें एटीएम में डालने के लिए दिया गया। लेकिन कर्मचारियों ने एटीएम से रुपए निकाल कर आईपीएल में सट्टा लगा दिया। आईपीएल सट्टा में सभी लाखों रुपए हार गए। इसकी जानकारी होने पर चार अप्रैल 2023 से आठ अप्रैल के मध्य अंकित शुक्ला से जांच कराई गई। जांच में पुष्टि होने पर मैनेजर ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में पुष्टि होने के बाद भी रुपए वापस नहीं दिया जा रहा है।

इन एटीएम में डालना था रुपए

सीतापुर जनपद के गुमराह मऊ बांग्ला पोस्ट ऑफिस का मैनेजर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर के पानी टंकी और अस्पताल चौराहा स्थित एक्सिस बैंक, डिगिहा स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम में पैसा डालना था। जिसमें सभी ने सट्टा खेल लिया। इसकी जानकारी दूसरे सहयोगी को भी थी।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सर्द रात में मुंशी प्रेमचंद्र के 'हलकू' खेत पर काट रहे रात

संबंधित समाचार