माघ मेला 2024: अरैल में आने वाले श्रृद्धालुओं की डगर होगी कठिन, बदहाल संगम मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। प्रसिद्ध माघ मेला का पहला स्नान पर्व मकर संक्रांति को अब एक सप्ताह भी शेष नहीं है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किया जा कार्य अभी काफी पिछड़ा हुआ है। नैनी से अरैल घाट, त्रिवेणी घाट तक पहुंचने वाला मार्ग काफी खराब है। कुंभ को लेकर इस मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है। 

69

इस मार्ग पर पड़ने वाले विभिन्न मोहल्ले के भवनों को ध्वस्त किया गया है। काफी मकानों का अभी हटाया नहीं गया है। भवन तोड़ने के बाद नाली का निर्माण किया जा रहा है। कई स्थानों पर नाली जाम हो चुकी है। जिससे जल निकासी नहीं हो पा रही है। नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। 

35

लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पर रही है। नैनी से अरैल संगम मार्ग पर बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। माघ मेला के समय बड़ी संख्या में नैनी के अलावा यमुनापार के अधिकांश श्रद्धालु स्नान के लिए अरैल आते हैं। 

इसके अलावा दक्षिण भारत की ओर से आने वाले तमाम श्रद्धालु नैनी एवं छिवकी स्टेशन पर उतरकर अरैल माघ मेला क्षेत्र इसी रास्ते से होकर जाते हैं। ऐसे में इस मार्ग पर जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: नोडल अधिकारी डॉ. पंकज मिश्रा के कद पर चली कार्रवाई की कैंची, सीएमओ ने दिखाई सख्ती, जानें वजह

संबंधित समाचार