बरेली: निजीकरण के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। सोमवार को जनसभा के आयोजन के बाद बिजली कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता के कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। लेकिन प्रशासन ने उनके तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जुलूस का रूट बदल दिया। गांधी उद्यान पर जाकर मशाल जुलूस समाप्त …

बरेली, अमृत विचार। निजीकरण को लेकर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। सोमवार को जनसभा के आयोजन के बाद बिजली कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता के कार्यालय से मशाल जुलूस निकाला। लेकिन प्रशासन ने उनके तयशुदा कार्यक्रम के अनुसार जुलूस का रूट बदल दिया। गांधी उद्यान पर जाकर मशाल जुलूस समाप्त हुआ। बाद में सभी बिजली कर्मचारी लखनऊ में हुई साथियों की गिरफ्तारी के विरोध में कोतवाली पर गिरफ्तारी देने के लिए पहुंच गए। इस दौरान उन्होनें सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बरेली इकाई ने केन्द्रीय समिति के आहवान पर इंजीनियर राजेश झा की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया। संयोजक रणजीत चौधरी ने कहा कि सरकार और प्रबंधन द्वारा बिजली के कर्मचरियों और उनके परिवारों, उनके बीवी – बच्चों की आह को अनसुना किया जा रहा है। विद्युत मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि मध्यम और निम्न वर्ग और किसानों को अनसुना किया जा रहा है उनपर मंहगे बिजली दरों का घात किये जाने की साज़िश की जा रही है।

विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निकाला जा रहा मशाल जुलूस मुख्य अभियंता कार्यालय से निकाला गया। पहले यह सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक तक जानी थी। मगर बाद में रूट बदल जाने की वजह से गांधी चौक तक ही जुलूस को जाने दिया। इस मौके पर शहर एसई नंद किशोर मिश्र, ग्रामीण एसई तारिक जलील, गौरव शर्मा इं. अनुज गुप्ता, इं. गौरव शुक्ला, इं. रजित कुमार, इं. अभय सिंह, इं. नीरज यादव , इं. सुशील कुमार, तनवीर, अजय दीक्षित, वीके गवाल, मनोज सिंह, अकांक्षा राज, वैभव दीप, रवि गुप्ता अमित सिंह चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार