पीलीभीत: सांसद वरुण गांधी बोले- उद्योगपतियों के माफ हो रहे ऋण, गरीबों की हो रही कुर्की, बिना सुविधा शुल्क नहीं मिलता लोन 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: भाजपा सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन भी कई मुद्दों पर अपनी रही सरकार को घेरते दिखाई दिए।  सोमवार को बरखेड़ा ब्लॉक के कई गांवों में उन्होंने सभाएं की और तल्ख अंदाज में दिखे। भाजपा सांसद ने कहा कि उद्योगपतियों के  लोन माफ हो रहे हैं, लेकिन गरीबों की कुर्की की जा रही है।

लोन व्यवस्था इतनी खराब है कि आम आदमी को 10 चक्कर लगवाने के बाद भी बिना सुविधा शुल्क दिए लोन नहीं दिया जाता है। इसी वजह से गरीब आदमी कभी उभर नहीं पा रहा है। जबकि उद्योगपति आवेदन करते हैं तो उनकी तुरंत फाइल पास हो जाती है। सांसद ने कहा कि राजनीति का मुख्य बिंदु बुनियादी समस्याओं का समाधान करना होता है, लेकिन यहां तो बुनियादी मुद्दों पर बात ही नहीं होती।

रोजगार के लिए युवा भटक रहा है। आज बड़ी सरकारी योजनाओं के तहत सारा नया रोजगार संविदा पर है। पिछले 8-10 साल से मानदेय नहीं बढ़ा है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। जनसंवाद के अलावा सांसद ने लोगों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का भरोसा दिलाया। 

बोले- सबको मिलना चाहिए समान अधिकार: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि उनकी राजनीति देश सेवा के लिए है। उनकी राजनीति सच्चाई, ईमानदारी और देशभक्ति पर आधारित हैं। राजनीति किसानों, नौजवानों, संविदा कर्मचारियों, महिलाओं और बच्चों  के अच्छे भविष्य के लिए है। देश की मजबूती के लिए सबको समान अधिकार मिलना जरूरी है, तभी घर-घर खुशहाली आएगी। तभी सबके बच्चे फले फूलेंगे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पति की गला रेतकर हत्या कर गड्ढे में छिपाया था शव, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

संबंधित समाचार