संभल : रेलवे फाटक बंद करते समय बीच में फंसी कार, सामने आ गई चंपारण एक्सप्रेस...जानिए फिर क्या हुआ?

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

लोगों की मदद से कार हटाने के बाद ट्रेन को गुजारा गया, बाबू धाम मोती हारी से आनंद बिहार जा रही थी चम्पारन एक्सप्रेस , ट्रेन गुजरने पर कार हुई क्षतिग्रस्त

चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे फाटक बंद करते समय एक कार दोनों बूम के बीच फंस गई। इस बीच चंपारण एक्सप्रेस भी सामने आ पहुंची । गनीमत रही गेट मैन ने  सिंगल देकर ट्रेन को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया। इसके बाद लोगों ने कार को उठाकर किनारे किया तब ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसके बाद भी ट्रेन गुजरने के दौरान कार एक साइड से क्षतिग्रस्त हो गई। चम्पारन एक्सप्रेस करीब 20 मिनट रुकी रही। 

 मंगलवार की दोपहर बाबू धाम मोतीहारी से आनंद बिहार जा रही चम्पारन एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे कब्रिस्तान स्थित रेलवे फाटक पर पहु़ंची तो गेट मैन संजीव कुमार ने फाटक बंद कर दिया। इस दौरान एक कार दोनों बूम के अंदर फंस गई। ट्रेन रेलवे फाटक के नजदीक पहुंची तो चालक कार से बाहर निकल आया। इससे पहले ही गेट मैन ने कंट्रोल को सूचना दे दी और सिग्नल देकर ट्रेन को फाटक से कुछ दूरी पर रुकवा दिया। इसके बाद रेलवे फाटक पर मौजूद लोगों की मदद से कार को उठाकर एक ओर कर दिया।

2.22 बजे ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया, तो लोको पायलट ने धीमी गति से ट्रेन को रेलवे फाटक से गुजारा। इस दौरान ट्रेन की साइड लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक थाना जुनावई का केशव बताया जा रहा है। करीब 20 मिनट ट्रेन रेलवे फाटक पर खड़ी रही। ट्रेन के गुजरने के बाद चालक कार लेकर चला गया। घटना के समय आरपीएफ व जीआरपी नहीं पहुंची। 

आधा घंटे लगा रेलवे फाटक पर जाम 
चन्दौसी, अमृत विचार। महाकाल एक्सप्रेस के गुजरने के बाद करीब 25 मिनट बाद रेलवे फाटक खोला गया, तो रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी थीं। फाटक खुलने के बाद पहले निकलने की होड़ में जाम लग गया। करीब 30 से 35 मिनट के बाद यातायात सामान्य हो सका। 

ट्रेन गुजारने के लिए रेलवे फाटक बंद किया गया। मगर कैसे एक कार दोनों बूम के बीच फंस गई। घटना से कंट्रोल को अवगत कराकर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद रेलवे ट्रैक पर खड़ी कार को हटाकर ट्रेन को गुजारा गया। -संजीव कुमार, गेट मैन, कब्रिस्तान रेलवे फाटक 

कब्रिस्तान रेलवे फाटक का मामला संज्ञान में है। गेट मैन के बयान लिए जा रहे हैं। तथ्य के आधार पर कार चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।-हरभजन सिंह, स्टेशन अधीक्षक

ये भी पढ़ें : संभल: बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार