मुरादाबाद : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने की 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद करने की मांग
मुरादाबाद, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने गुरुवार को जिलाधिकारी को पांच सूत्र ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने श्री राम जन्म भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में महानगर के सभी मन्दिरों पर रामभक्त पूजा अर्चना करेंगे। मन्दिर व मन्दिरों के आस पास साफ सफाई, सुरक्षा के साथ ही मीट की दुकान बंद करने की मांग।
महानगर संयोजक अभिनव भटनागर के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया कि महानगर में मन्दिरों में व मन्दिरों केआस पास साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाय। महानगर के मन्दिरों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। महानगर में मन्दिरों के आस पास 200 मीटर में जो भी मीट मांस कबाब की दुकानें है पूर्ण रूप से बंद करवाया जाए। महानगर में बिजली की व्यवस्था सुचारु रुप से कराई जाए। इस दिन बिजली के तार बदलने या अन्य कारण बिजली कटौती नही हों। महानगर मे पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से कराई जाए।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'हमें प्रधानमंत्री की गारंटी स्कीम चाहिए', सरकार के खिलाफ गुस्साए कर्मचारियों ने दिखाई एकता
