एंबुलेंस मामला : मुख्तार के गुर्गे की पत्नी के नाम 1.45 करोड़ रुपये के दो मकान कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे की पत्नी के नाम लखनऊ बने 1.45 करोड़ रुपये कीमत के दो मकान पुलिस व प्रशासन की टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क किया। 

पंजाब जेल में रहने के दौरान मुख्तार जिस एंबुलेंस का प्रयोग करता था। उसका रजिस्ट्रेशन बाराबंकी सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय में मुख्तार अंसारी गैंग की सदस्य श्याम संजीवनी हास्पिटल की संचालिका डॉ0 अल्का राय के नाम फर्जी पते पर था। मामला सुर्खियों में आने के बाद दो अप्रैल 2021 को एआरटीओ प्रशासन ने नगर कोतवाली में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद निवासी मुख्तार अंसारी,डा. अल्का राय, डॉ. शेषनाथ राय,राजनाथ यादव, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, आनन्द यादव,मुहम्मद सुहैब मुजाहिद ,अफरोज खां उर्फ चुन्नू्, जफर उर्फ चंदा,सुरेन्द्र शर्मा,सलीम,मोहम्मद शाहिद व फिरोज कुरैशी पर धोखाधड़ी व जासाजी का केस दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 

इस मामले में डीएम के आदेश पर सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर उनकी अपराध कार्यो से अर्जित संपत्ति चिंहित की। जिसे गैंगस्टर की धारा 14(1) के तहत कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसी क्रम में शुक्रवार काे मुख्तार अंसारी गैंग के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद निवासी अभियुक्त अफरोज खान उर्फ चुंनू की पत्नी के नाम लखनऊ के त्रिवेणीनगर में स्थित एक करोड रुपये व इरादतनगर में स्थित 45 लाख रुपये कीमत के मकान सीओ सिटी डा. बीनू सिंह ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कुर्क किया। इस मौके पर नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी व महिला थानाध्यक्ष मुन्नी देवी की टीम भी मौजूद रही। मुख्तार अंसारी गैंग के अफरोज खान उर्फ चुन्नू पुर दिल्ली, गाजीपुर व बाराबंकी में 15 मुकदमें दर्ज है।

ये भी पढ़ें -अमरोहा: स्कूल से लौट रहे कक्षा एक के छात्र को पिकअप ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार