राम मंदिर के नाम हो रहा साइबर फ्राड, हरदोई पुलिस को मिला क्लू - एडवाइजरी जारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। 'इंस्टाल राम जन्मभूमि अभियान टू गेट वीआईपी एक्सेस टू राम मंदिर एपीके' व्हाट्स अप पर इस तरह का मैसेज आए तो होशियार रहें,क्यो कि साइबर क्रिमिनल्स राम मंदिर के उद्घाटन के लिए वीआईपी पास का झांसा दे कर फ्राड कर रहें हैं। इससे बचने के लिए हरदोई पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए ऐसे मैसेज से होशियार रहने की सलाह दी है।

जैसा कि पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में वीआईपी पास दिलाने का झांसा दे कर व्हाट्स अप पर एप्लीकेशन भेजी जा रहीं हैं। इस तरह से भेजी गई एप्लीकेशन एक तरह का वायरस (मेलवेयर) है। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए वीआईपी पास के लिए इस तरह व्हाट्स अप पर भेजी गई एप्लीकेशन को इंस्टाल करने पर फोटो, कान्टैक्ट, मैसेज और बैंक डिटेल चोरी हो सकती है और एप्लीकेशन को इंस्टाल करने वाला साइबर फ्राड का शिकार हो सकता है।

43 (5)

पुलिस ने इस तरह से भेजे गए मैसेज से बचने की सलाह दी है और कहा है कि अगर कोई ऐसा मैसेज आता है तो साइबर फ्राड को रोकने के लिए तुरंत 1930 पर कॉल करें।

ये भी पढ़ें -प्राण प्रतिष्ठा समारोह : 70 प्लेन उतारने को मांगे टाइम स्लाट्स, एयर ट्रैफिक देख मिलेगी अनुमति

संबंधित समाचार