कौशांबी: तेज रफ्तार से दौड़ रही कोयला लदी मालगाड़ी का अचानक टूटा कपलिंग, दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हादसे के कारण करीब आधे घंटे तक बाधित रहा यातायात, हो सकता था बड़ा हादसा

कौशाम्बी, प्रयागराज। रेलवे लाइन पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कोयला लदी हुई मालगाड़ी का अचानक कपलिंग टूट गया, इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन के हाथपांव फूल गए। ट्रेन के दो हिस्सों में बंटने की सूचना पर पहुंची रेलवे की टीम ने मालगाड़ी को इंजन से जोड़कर रवाना किया। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा।

पूरा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के धुमाई रेलवे क्रासिंग के पास का है जहां शुक्रवार को डीएफसी रेलवे लाइन पर मालगाड़ी दो टुकड़ों में बंट गई। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक रेलवे यातायात बाधित रहा। घटना की सूचना पर मौके पर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे और मालगाड़ी को इंजन से जोड़कर आगे के लिए रवाना किया गया।

दिल्ली से पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय ) तक के लिए मालगाड़ी के लिए रेलवे ने अलग से रेल लाइन बनाई है, इस डीएफसी लाइन पर कई महीनों से मालगाड़ी दौड़ रही हैं,शुक्रवार को धुमाई रेलवे क्रासिंग के पास कोयला लादकर प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक दो टुकड़ों में बंट गई।

घटना के जानकारी होते ही रेलवे में हड़कंप मच गया आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे। लगभग 40 मिनट के बाद मालगाड़ी को इंजन से दोबारा जोड़ा गया, इसके बाद उसे कानपुर के लिए रवाना कर दिया गया। मालगाड़ी के जाने के बाद अफसरों ने राहत की सांस ली है। मालगाड़ी के अलग होने से करीब 40 मिनट तक डीएफसी रेलवे लाइन का रेलवे यातायात बाधित रहा।

यह भी पढ़ें: बहराइच: सड़क हादसों में नलकूप विभाग के जेई और छात्र की मौत, कोहराम

संबंधित समाचार