बहराइच: सड़क हादसों में नलकूप विभाग के जेई और छात्र की मौत, कोहराम
बहराइच से साइड का निरीक्षण कर वापस जा रहे थे जेई, श्रावस्ती और जरवल रोड क्षेत्र में हुआ हादसा
बहराइच, अमृत विचार। जिले के नानपारा में साइड पर चल रहे काम का निरीक्षण कर श्रावस्ती की तरफ जा रहे नलकूप विभाग के जेई की कार खड्ड में पलट गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जरवल रोड क्षेत्र वाहन भिड़ने के बाद बाइक सवार पीछे से जा भिड़ा। हादसे में कक्षा 10 के छात्र की मौत हो गई।
गोरखपुर जिला निवासी धर्मेंद्र कुमार यादव अवर अभियंता के पद पर अयोध्या में नलकूप विभाग में तैनात थे। वह बहराइच के नानपारा में चल रहे काम का शुक्रवार को निरीक्षण करने गए। इसके बाद रात में वापस हुंडई कार से श्रावस्ती जनपद की ओर जा रहे थे। नवीन मार्डन थाना क्षेत्र के कटरा शनि मंदिर के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में जेई की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ मार्ग पर बस स्टॉप के निकट शनिवार सुबह पेट्रोल टंकी के पास सड़क किनारे मोरंग लदी डंपर ट्रक खड़ी थी। पीछे से ग्राम पंचायत तपेसिपाह के बरखंडी पुरवा निवासी हर्षित राज पुत्र कृष्ण पाल बाइक से पेसिफिक क्लासेज कोचिंग सेंटर अलीनगर पढ़ने जरवलरोड आ रहा था। लखनऊ की ओर से आई मोरंग लदी खड़ी डंपर ट्रक में पीछे से बाइक सवार जा टकराया। बाइक सवार 18 वर्षीय हर्षितराज की मौके पर मौत हो गई। युवक आरपीएस इंटर कॉलेज जरवल रोड में कक्षा 10 का छात्र था।
सूचना पर जरवल रोड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक लव कुमार सिंह, कांस्टेबल सिद्धार्थ यादव, कांस्टेबल राम नगीना चौरसिया ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मोरंग लदी डंपर ट्रक पहले से खड़ी थी। उसके बाद लखनऊ की तरफ से पिकअप गाड़ी आ गई वह भी डंपर में टकरा गई। पिकअप के बाई तरफ से आ रहा हर्षित भी डंपर से टकरा गया। जिससे हर्षित की मौके पर मौत हो गई।

कोहरे के चलते हुआ हादसा
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि कोहरे की धुंध जबरदस्त है। डंपर से लड़ने की सूचना मिली है। डंपर चालक लेकर फरार हो गया, तलाश चल रही है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर: ट्रक और बाइक में हुई भिड़ंत, रगड़ से truck में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की जलकर मौत, कोहराम
