गौतमबुद्धनगर: घने कोहरे के चलते हुआ भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक टकराईं पांच ट्रकें, एक की मौत, कई घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गौतमबुद्धनगर। पूरे देश समेत यूपी में घने कोहरे का सितम जारी है। सड़कों पर लगातार हादसे देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार की सुबह आज ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते पर indian oil पेट्रोल पंप के पास अत्यधिक कोहरा होने के चलते ट्रक डिवाइडर तोड़कर उपर चढ़ गया। इसके कारण पीछे से आने वाले पांच ट्रक आगे पीछे टकरा गये। हादसे में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Untitled-8 copy

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अन्य चार घायलों में रामलवट पुत्र जहरीलाल निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 60 वर्ष, प्रवीन पुत्र रोजदार निवासी नूह थाना पिनहवा जिला नूह हरियाणा उम्र 25 वर्ष, अशोक पुत्र बाबू लाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर उम 30 वर्ष बताये जा रहे हैं। 

वहीं इस भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कुछ देर के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया। लोग इस सड़क हादसे को देखकर सहमे नजर आ रहे थे। 

यह भी पढ़ें: हरदोई: अपनी फोटो देखते ही आखिर क्यों तिलमिला गए सांसद और विधायक? 10वीं फेल प्रधानपति की नासमझी से हुआ कांड!

संबंधित समाचार