'सक्षम' ने विश्व पटल पर किया रायबरेली का नाम रोशन, कम संसाधनों में नवजात शिशु मृत्यु दर में लाई 54% तक कमी, अमेरिका से लेकर नार्वे तक हुआ मुरीद!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नवजात शिशु मृत्यु दर को चुनौती मान स्वदेश लौटे डा.विश्वजीत कुमार के प्रयासों से आने लगा सुधार

शिवगढ़, रायबरेली। राजमहल महेश विलास पैलेस में स्थित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सक्षम शिवगढ़) एक ऐसी संस्था है, जिसने संसाधनों के अभाव में सार्थक प्रयासों से महज 18 माह में नवजात शिशु मृत्यु दर में 54 प्रतिशत कमी लाई थी। इस उपलब्धि को चिकित्सा जगत की विश्व विख्यात पत्रिका लैन्सेट ने मुख्य पृष्ठ पर कवर स्टोरी के रूप में प्रकाशित किया था। इसके बाद यह उपलब्धि स्वास्थ्य क्षेत्र में एक अनूठी उपलब्ध के रूप में दर्ज हुई।

जॉन हॉकिंस विश्वविद्यालय अमेरिका में एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत डॉ. विश्वजीत कुमार को जब आंकड़ों के आधार पर खोज में पता चला कि उनके देश भारत में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद का विकास खंड शिवगढ़ ऐसा ब्लॉक है, जहां नवजात शिशु मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। उन्होंने इसे चुनौती मानते हुए अमेरिका का सुविधायुक्त जीवन त्याग स्वदेश लौटे आए। वर्ष 2003 में शिवगढ़ राजमहल महेश विलास पैलेस में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सक्षम शिवगढ़) की स्थापना करके समुदाय आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद शिवगढ़ ब्लाक के लगभग हर गांव से बुद्धिजीवियों एवं सक्रिय स्वयंसेवकों को शामिल किया। उन्हें सक्षम कार्यकर्ता के रूप में जागरूक और प्रशिक्षित किया गया, जिसका परिणाम अब सामने आने लगा है।

इस तरह नवजात शिशु मृत्यु दर में आई कमी

समुदाय आधारित नवजात शिशु देखभाल कार्यक्रम के माध्यम से नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए विकास खण्ड शिवगढ़ की सभी 43 ग्राम पंचायतों की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की गई। सक्षम सहायक के रूप में कार्यरत युवक और युवतियां गर्भवती महिलाओं के घर उनके गर्भावस्था से लेकर नवजात शिशु के जन्म के प्रथम माह तक गृहभेंट एवं जागरूक करने के लिए जाने लगे। डॉ.विश्वजीत कुमार के प्रयास से 18 माह में नवजात शिशु मृत्यु दर 54 प्रतिशत कम हो गई।

Untitled-34 copy

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फहराने लगा सक्षम का परचम

कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर के तमाम सम्मानित बुद्धिजीवी गणमान्य एवं शोधकर्ता सक्षम शिवगढ़ आने लगे। वर्ष 2006 में नार्वे की सहकारी विकास उपमंत्री मिस एनी हेयर के नेतृत्व में आए प्रतिनिधि मण्डल ने कई गांवों का दौरा कर समुदाय से जाना और समझा कि नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए किस प्रकार से सक्षम धरातल पर कार्य कर रहा है।

वहीं वर्ष 2007 में अमेरिका से आई बिल गेट्स की पत्नी मिलिंडा गेट्स और वर्ष 2010 में आई बिल गेट्स की भतीजी बिटनी ने शिवगढ़ में रुककर केएमसी को करीब से जाना और सीखा। एनएचएम उत्तर प्रदेश ने प्रेरित होकर कई तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को स्वास्थ्य विभाग में लागू किया। सक्षम सहायक की तर्ज पर आशा की भूमिका की संरचना की गई जिन्हें वर्तमान समय में स्वास्थ्य विभाग की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है।

300 अस्पतालों में बनाए गए केएमसी लाउन्ज और एमएनसीयू वार्ड

हर नवजात शिशु को सुरक्षित जीवन एवं सम्मानजनक देखभाल मिले जिसको लेकर यूपी के 300 से अधिक अस्पतालों में वातानुकूलित केएमसी लॉउन्ज एवं एमएनसीयू वार्ड बनाए गए हैं जहां मां और शिशु की नि:शुल्क सम्मानजनक देखभाल एवं केएमसी देना सिखाया जाता है। ज्ञात हो केएमसी (कंगारू मदर केयर) एक जादुई करिश्मा है जिससे लो बर्थ डेट नवजात शिशुओं की तीव्र गति से शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है।

67 जिलों में केएमसी का प्रशिक्षण

वर्ष 2018 में कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सक्षम शिवगढ़) में उत्तर प्रदेश के 67 जिलों की नर्सों को केएमसी का प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें बताया गया कि केएमसी के माध्यम से कैसे अपरिपक्व असमय जन्में लो बर्थ वेट ( कम वजन नवजात) शिशुओं को संक्रमण से बचाकर उन्हें नया जीवन दे सकती हैं। वर्तमान में प्रशिक्षण लेकर अस्पतालों में बेहतर सेवाएं दे रही हैं।

सक्षम शिवगढ़ आ चुके हैं इन देशों के शोधकर्ता

विश्व पटल पर बढ़ती कंगारू मदर केयर की लोकप्रियता एवं 18 माह में आई नवजात शिशु मृत्यु दर में 54 प्रतिशत कमी को देखते हुए अमेरिका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, नेपाल, अफ्रीका, यूरोप, जापान, इजरायल आदि विभिन्न देश के शोधकर्ता शिवगढ़ आकर कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब की उपलब्धियों एवं कंगारू मदर केयर को करीब से जान चुके हैं। सक्षम शिवगढ़ ने भारत ही नहीं समूचे विश्व में रायबरेली का नाम रोशन कर दिया है।

Untitled-35 copy

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: मकर संक्रांति पर्व पर संगम में बीस लाख श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, चप्पे चप्पे पर तैनात दिखी पुलिस

संबंधित समाचार