Fatehpur News: समय पर जुर्माना न भरने पर अब वाहन होगा ब्लैक लिस्टेड, एआरटीओ ने नया नियम किया लागू
फतेहपुर में समय पर जुर्माना न भरने पर अब वाहन होगा ब्लैक लिस्टेड।
फतेहपुर में समय पर जुर्माना न भरने पर अब वाहन ब्लैक लिस्टेड होगा। चालान होने पर सालों जुर्माना न भरने पर निर्णय लिया गया। एआरटीओ द्वारा किए गए चालान पर गंभीर जिम्मेदार हुए।
फतेहपुर, अमृत विचार। वाहनों का चालान होने पर लंबे समय तक उसे न भरने के चलते विभाग ने वाहनों को ब्लैक लिस्टेड किए जाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते विभाग अब ऐसे वाहनों की कुंडली खंगालने में जुट गया है जिनका पूर्व में चालान होने के बावजूद राजस्व जमा नहीं किया जा सका। जिससे उन वाहनों को ब्लैक लिस्टेड कर विभाग से सम्बंधित कामों को रोका जा सके।
चालान होने के बावजूद दोआबा में फर्राटा भर रहे वाहनों पर विराम लगाने के लिए एआरटीओ कार्यालय द्वारा कवायद शुरू की जा चुकी है। जिससे ऐसे वाहनों के संचालन पर विराम लगाते हुए उनसे चालान की रकम को जमा करवाया जा सके। इस दौरान यदि ऐसे वाहन कार्यालय से सम्बंधित वाहनों के काम करवाए जाने के लिए पहुंचते है तो उसका कोई काम न किया जाए।
जिम्मेदारों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के साथ ही परमिट न होने पर किए गए चालान, टैक्स बकाए पर किए गए चालान, फिटनेस समाप्त होने पर किए गए चालान आदि वाले वाहनों को दायरे में रखा गया है। वहीं हेलमेट, सीट बेल्ट आदि के किए जाने वाले चालान को निश्चित समय सीमा के बाद न्यायालय में भेज दिया जाता है। हालांकि जुर्माना भरे बिना इनका भी कार्यालय सम्बंधित काम नहीं होता।
अधिक चालान वाले वाहन भी होंगे शामिल
यदि निश्चित की गई समय सीमा के अंदर चालान न भरा जाए या समय सीमा समाप्त होने पर एक से अधिक बार वाहन का चालान कर दिया जाएगा तो भी उन्हे ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। जिससे किए गए चालान की अदायगी करवाकर राजस्व में बढ़ोत्तरी की जा सके। इसके लिए विभाग द्वारा तैयारियां शुरू की जा चुकी है जिससे ऐसे वाहनों पर लगाम लगाया जा सके। कुल मिलाकर अभी तक चालान के बावजूद जुर्माना नहीं भरना महंगा पड़ने वाला है।
