लखीमपुर-खीरी: पानी निकला, अब मछली पकड़वाकर युवती को खोज रही पुलिस...जानिए क्या है पूरा मामला
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः रहस्यमय तरीके से लापता हुए प्रेमी युगल में से पुलिस ने बड़ी नहर से युवक का तो शव बरामद कर लिया था, लेकिन युवती को बरामद करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। तीन पंपिंग सेट लगाकर पुलिस ने बड़ी नहर से पानी तो निकलवा लिया, फिर भी कोई सफलता नहीं मिली है। अब वह रेत में मछुआरों को उतारकर मछली पकड़वा रही है। पुलिस को शक है कि युवती रेत के नीचे दबी हो सकती है।
थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र के मोहल्ला एकता नगर निवासी आदिल दूसरे समुदाय की एक युवती को लेकर भाग निकला था। घटना के दस दिन बाद आदिल का शव कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर साड़ी नामा गांव के निकट शारदा सहयाक बड़ी नहर में बरामद हुआ था। इससे पुलिस का युवती को लेकर शक और गहरा गया। पुलिस को इस बात की उम्मीद और बढ़ गई कि दोनों नहर में ही कूदे हैं।
अफसरों के निर्देश पर नहर का पानी बंद कराया गया। एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी नहर में दो दिन तक युवती की तलाश की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो पुलिस ने तीन पंपिंग सेट बड़ी नहर में लगवाए और इधर उधर गहराई में भरे पानी को बाहर निकाला। पानी निकलने के बाद भी युवती नहीं मिली। इससे पुलिस की धड़कने और बढ़ गईं।
पुलिस ने आशंका होने पर सोमवार को मछुआरों को बुलाया और उन्होंने नहर में बने बड़े गड्ढों से पानी निकलने के बाद मछली पकड़ने के लिए उतार दिया। दिन भर मछुआरे उसी में भिड़े रहे। पुलिस को उम्मीद थी की हो सकता है युवती रेत में दबी हो। मछुआरों जब मछली के बहाने रेत खंगालेंगे तो हो सकता है युवती मिल जाए, लेकिन दिन भर चले प्रयासों के बाद भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है।
उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि वह अब क्या करे। उधर युवती के न मिलने से युवती के परिवार के लोग भी सकते में हैं। उसकी मां, भाई और परिवार के अन्य लोगों का रोकर हाल बेहाल है। कस्बा समेत समूचे क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोग कहीं आदिल के परिवार के लोगों को कठघरे में खड़े कर रहे हैं तो कहीं पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि मान लिया जाए आदिल ने युवती के साथ बड़ी नहर में कूदकर आत्महत्या की तो आखिर नहर में युवती क्यो नहीं मिल पा रही है, जबकि अब तो नहर में एक बूंद पानी भी नहीं बचा है।
ऐसे में आखिर युवती को आसमान खा गई या धरती निगल गई। चौकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने बताया कि पंपिंग सेट से पानी निकलने के बाद कुछ जगहों पर थोड़ा पानी बचा था, जिसमें मछुआरों को उतारा गया, लेकिन अभी युवती का कोई पता नहीं चला है। उनका कहना है कि पुलिस अभी अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर: रिश्तेदारी में आए युवक का पेड़ से लटका मिला शव
