बरेली: दुकान के विवाद में नवाबगंज नगर पालिका के सभासद और पत्नी पर जानलेवा हमला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली/नवाबगंज, अमृत विचार। किराए की दुकान खाली कराने के विवाद में नवाबगंज नगर पालिका के सभासद भूपेंद्र पाल सिंह राठौर और उनकी पत्नी नीलम पर चाकू और हथौड़ों से जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। भूपेंद्र की हालत गंभीर है।

पुलिस ने 19 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर दुकान में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मुख्य आरोपी महिला मधु को गिरफ्तार कर लिया है। दुकान की वजह से दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। सोमवार रात ही भूपेंद्र ने दुकान में अपना ताला डाल दिया था।

भूपेंद्र पाल सिंह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौर और नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता राठौर के पति नीरेंद्र सिंह राठौर के तहेरे भाई हैं। नवाबगंज के मोहल्ला गांधी टोला में रहने वाले भूपेंद्र की पत्नी नीलम के मुताबिक मंगलवार सुबह 10:30 बजे उनके पति के पास फोन आया कि उनकी किराएदार दुकान का ताला तोड़ रही है। वह पति के साथ मौके पर पहुंचीं तो वहां किराएदार मधु उर्फ माधुरी, उसके दो भाई, बहनें और 15 अन्य लोग लाठी-डंडे और हथौड़े लेकर खड़े थे और दुकान पर पड़े ताले तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

भूपेंद्र ने ताला तोड़ने से रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने लाठी- डंडों, चाकू और हथौड़े से हमला कर दिया। उन्होंने पति को बचाने की कोशिश की तो उन पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। कुछ ही देर में भूपेंद्र खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए और बेहोश हो गए। इस बीच पुलिस पहुंच गई। दोनों घायलों को नवाबगंज के ही सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

यहां से भूपेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि नीलम राठौर की तहरीर पर 19 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी मधु उर्फ माधुरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

सभासद की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ब्यूटी पार्लर चलाने वाली आरोपी महिला मधु को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरे आरोपियों की तलाश में भी पुलिस दबिश दे रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - मुकेश चंद मिश्रा, एसपी देहात

भाजपा विधायक की मध्यस्थता में हुआ समझौता भी नहीं माना
भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्या ने बताया कि सितंबर में उनके आवास पर दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था जिसमें 31 अक्टूबर तक दुकान खाली करने की बात तय हुई थी। समझौते के बाद भी मधु ने न दुकान खाली की, न किराया दिया।

उन्होंने कई बार फोन किया लेकिन उनका फोन भी उठाना बंद कर दिया। उधर, नीलम के मुताबिक आरोपी मधु ने दो साल से दुकान का किराया नहीं दिया था। दुकान खाली करने को भी तैयार नहीं थी। मंगलवार को घटना के बाद भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सभासद केशव गुप्ता के नेतृत्व में कई सभासदों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढे़ं- बरेली: सीबीएसई- माह के अंत तक आएंगे प्रवेश पत्र, 30 तक प्रयोगात्मक परीक्षा

 

संबंधित समाचार