बदायूं: गन्ना के खेत में अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, बरेली के दो युवक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: एसओजी और कोतवाली बिसौली पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहे बरेली के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मौके से अर्द्धनिर्मित शस्त्र बरामद किए। दोनों आरोपी पहले भी अवैध शस्त्र बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। गुरुवार को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी और एसपी देहात राम मोहन सिंह ने प्रेसवार्ता के माध्यम से जानकारी दी।

एसओजी टीम को सूचना मिली कि कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव कोट के पास गन्ने के खेत में अवैध शस्त्र बनाए जा रहे हैं। एसओजी ने बिसौली पुलिस को अवगत कराया। पुलिस के साथ घेराबंदी की। दबिश के दौरान मौके पर मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की घेराबंदी से पकड़े गए। 

मौके से अर्द्धनिर्मित पांच तमंचे 315 बोर व तीन तमंचे 12 बोर, इकनाली बंदूक 12 बोर, एक पौनिया और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली बिसौली ले गई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जिला बरेली के थाना आंवला क्षेत्र के गांव मनौना निवासी तौहीद उर्फ टीटू पुत्र शमसुद्दीन और आसिफ पुत्र जाकिर बताया। 

उन्होंने बताया कि वह कोतवाली बिल्सी क्षेत्र में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाते थे। शस्त्र बनाकर सप्लाई करते थे। वह बरेली में भी शस्त्र बेचते थे लेकिन वहां पुलिस ने वर्ष 2021 में पकड़ लिया था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट और शस्त्र फैक्ट्री चलाने के मामले की रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है। 

गिरफ्तारी करने वाली टीम में रह रहे शामिल
शस्त्र बनाने के आरोपियों की गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी नीरज कुमार, उपनिरीक्षक धर्वेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, मुकेश कुमार, सचिन झा, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, सचिन कुमार, कांस्टेबल अरविंद कुमार, भूपेंद्र कुमार, आजाद कुमार, कुशकांत, मनीष कुमार के अलावा कोतवाली बिसौली के उपनिरीक्षक शिवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल ओमकार त्यागी, शुभम चौधरी व प्रवेश कुमार रहे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: शहर से लेकर औद्योगिक क्षेत्र में की चोरी, पुलिस ने दबोचे चार आरोपी

संबंधित समाचार