बरेली: ओवरलोड ट्रक का चालान करने पर एआरटीओ को कुचलने की कोशिश, नैनीताल हाइवे पर कार से एआरटीओ की कार में मारी टक्कर

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : नैनीताल हाईवे पर ओवरलोड ट्रक का चालान करने पर कार सवार दो लोगों ने एआरटीओ राजेश कर्दम को कुचलने की कोशिश की। युवकों ने एआरटीओ की कार में भी टक्कर मार दी। गनीमत रही कि एआरटीओ को चोट नहीं आई। एआरटीओ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इज्जतनगर थाने में तहरीर दी है।

एआरटीओ राजेश कर्दम गुरुवार सुबह नौ बजे नैनीताल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने नैनीताल की ओर से आ रहे ओवरलोड ट्रक को पकड़ कर 1.13 लाख रुपये का चालान कर दिया। चालान अदा न करने पर ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया। इसी दौरान ट्रक चालक ने मोबाइल पर कॉल करके कार सवार दो लोगों को बुला लिया। कार सवार लोग बिना जुर्माना के लिए ट्रक छोड़ने का एआरटीओ पर दबाव बनाने लगे।

इन्कार करने पर उन्होंने एआरटीओ से अभद्रता कर दी। इसके बाद देख लेने की धमकी देते हुए एआरटीओ की कार को टक्कर मार दी और मौके से भाग गए। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। एआरटीओ ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रासायनिक उर्वरक का कम इस्तेमाल करने में जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर, मुरादाबाद पहले तो चंदौली दूसरे पायदान पर

संबंधित समाचार