UP: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने कराई पति की हत्या; कॉल डिटेल से हुआ खुलासा, आशिक व जीजा समेत तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी ने पति की हत्या कराई थी।

इटावा में तीन दिन पूर्व ग्राम परसोआ में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

इटावा, अमृत विचार। तीन दिन पूर्व ग्राम परसोआ में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की गला दबाकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इस हत्या में मृतक की पत्नी, जीजा तथा पत्नी के आशिक को गिरफ्तार किया है।
   
बताते चलें कि 17 जनवरी की सुबह परसोआ से सैफई जाने वाले रास्ते पर एक 35 वर्षीय युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान अभिषेक और करूं पुत्र गिरजा शंकर निवासी परसोआ के रूप में हुई थी। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान द्वारा तीन टीमें में गठित की गई थी जो लगातार संदिग्ध लोगों पर दबिशें दे रही थीं।

तभी जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी नीतू पर शक हुआ तो पुलिस ने उसके फ़ोन की कॉल डिटेल निकलवाई और पड़ताल की तो पत्नी सहित दो अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए। बीती रात जमुना बाग हाईवे के किनारे धनुवा जाने वाले तिराहे पर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते नजर आए।

पुलिस ने उनसे रुकने को कहा तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें पकड़ लिया और उनसे जब पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम शहवीर पुत्र रामसेवक निवासी नगला पसी तथा दूसरे ने अपना नाम धीरज उर्फ करू पुत्र राम कवीर यादव निवासी पुठिया थाना जसवन्तनगर बताया। उनकी जेब से मृतक का मोबाइल भी प्राप्त हुआ है। 

उन्होंने बताया कि उन्हीं दोनों ने प्रताप की पत्नी नीतू के कहने पर अभिषेक की गला दबाकर हत्या की है। पुलिस ने पत्नी सहित तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था मृतक की पत्नी नीतू के जीजा शहवीर सिंह तथा धीरज से संबंध थे। इसी के चलते यह हत्या की गई थी।

यह भी पढ़ें- Fatehpur News: बिजली मित्र रोकेंगे चोरी; पहचान बताए बिना ऑनलाइन दर्ज होगी शिकायत...

संबंधित समाचार