रामपुर: फिर बुरे फंसे अब्दुल्ला आजम, कोसी नदी की जमीन बेचने में पूर्व विधायक समेत चार पर मुकदमा दर्ज
नायब तहसीलदार संजय कुमार ने दर्ज कराई रिर्पोट
रामपुर, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में कोसी नदी किनारे पड़ी जमीन को बेचने के मामले में सपा नेता आजम खां के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत चार सपाइयों पर नायब तहसीलदार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिससे अन्य लोगों में खलबली मच गई है। सभी आरोपियों ने साठगांठ करके नदी की जमीन को धोखाधड़ी करके प्लाटिंग कर रहे है।
बताते चलें कि सपा नेता आजम खां और उनके परिवार की परेशानियां कम होने के बजाए लगातार बढ़ती चली जा रही है। कुछ दिनों पहले एसडीएम ने नदी के किनारे हो ही प्लांटिग को जांच करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद संजय कुमार ने एसडीएम के निर्देश पर पांच जनवरी 2024 को गठित राजस्व टीम द्वारा गांव बेनाजीर उर्फ घाटमपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया,तो उनको पता चला कि नदी किनारे की जमीन को बेच दिया है। जांच करने पता चला कि सपा नेता आजम खां के बेटे ने इन जमीनों को बेचा है।उसके बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अब्दुल्ला आजम,अनवार,मोहम्मद सालिम,मोहम्मद परवेज सहित कुछ अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हालांकि मौजूदा समय में अब्दुल्ला आजम दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा काट रहे हैं।
यह हैं यह गाटा संख्या
गाटा संख्या 81/25 रकबा 1.607 गाटा संख्या 880/2 रकबा 0.304 हेक्टेयर व गाटा संख्या 872 रकबा 0.06360 हेक्टेयर, व गाटा संख्या 878/1/1रकबा 3.3832 हेक्टेयर,गाटा संख्या 883 रकबा 6.740 हेक्टेयर व गाटा संख्या 884 रकबा 0.2660 व गाटा संख्या 885 रकबा 1.4800 हेक्टेयर,गाटा संख्या 886/1 रकवा 0.379 हेक्टेयर,गाटा 887 रकबा 0.076 हेक्टेयर,गाटा संख्या 888 रकबा 6.247 हेक्टेयर कुल 11 किता कुल रकबा 21.46 हेक्टेयर की 12 जनवरी को रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमे गठित राजस्व टीम द्वारा ग्राम बेनजीरपुरा घाटमपुर तहसील सदर की 1359 के खाता संख्या 27 गाटा संख्या 81 व रकबा छह बीघा सात विस्वा व गाटा संख्या 872 रकवा पांच विस्वा,गाटा संख्या 878 रकवा 69 बीघा नौ विस्वा व गाटा संख्या 879 रकवा,12 विस्वा गाटा संख्या 880 रकवा एक बीघा चार विस्वा है।
कई और भी गाटा संख्या शामिल
गाटा संख्या 878 रकवा 69 बीघा नौ विस्वा,गाटा संख्या 879 रकबा 12 निस्वा,गाटा 880 रकबा एक बीघा चार विस्वा,गाटा संख्या 883 रकबा 20 बीघा 12 विस्वा, गाटा 884 रकबा एक बीघा एक विस्वा, गाटा संख्या 885 रकवा पांच बीघा 17 विस्वा,गाटा संख्या 886 रकवा एक बीघा 13 विस्वा,गाटा संख्या 887 रकबा छह विस्वा व गाटा संख्या 888 रकबा 24 बीघा 14 विस्वा,कुल 11किता कुल रकवा 132 बीघा लगानी 483 रुपये पर खातेदार करनेल खुशनूद अहमद पुत्र मोहम्मद व रेहान शाह पुत्र इमरान शाह, फिरोज शाह पुत्र मुहब्बत शाह व सैयद अली बादशाह पुत्र इरफान शाह सैयद के नाम जिमन पांच फिकरा नंबर दो काश्तकारान दखीलकार,जिनको हक्कू दाखिलकारी मिन जानिव सरकार जमीदार हस्व कब्जा आराजी सन 1937 में दिए गए के रुप में दर्ज कागजात पाए। उक्त 1359 के खाता संख्या पर अंकित कालम नंबर आठ गैर मजरुआा रकबा शामिल काश्त में गाटा संख्या 81 के सामने नदी, गाटा संख्या 879 के सामने रास्ता,गाटा संख्या 880 के सामने नदी, गाटा संख्या 883 के सामने नदी, गाटा संख्या 884 के सामने रास्ता,गाटा संख्या 886 के सामने बंजर,गाटा संख्या 887 के सामने आबादी अंकित है। एवं 1359 के अनुसार खाता संख्या 27 पर अंकित गाटा संख्याओं 81,880,883,884,886,887 का रकबा नदी, रास्ते बंजर व आबादी के रूप में आकृषिक रकबा था। जोकि गैर मजरुआ के रुप में दर्ज है।
करीबी दोस्तों से खरीदी थी अब्दुल्ला ने जमीन
मौजूदा समय में गाटा संख्या 880,872,878,883,884,885,886,887,888 की जमीन को अनवार हुसैन व मोहम्मद सालिम ने अब्दुल्ला आजम खां को बेच दी थी। इसके अलावा कुछ अन्य जमीन भी अब्दुल्ला आजम ने मोहम्मद परवेज से खरीदी थी।वर्ष 1359 फसली में भूमि नदी के रुप में अंकित है।
अनवर और सालिम पर भी दर्ज हो चुका मुकदमा
अनवर और सालिम पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के करीबी दोस्त हैं। कुछ माह पहले जुआ खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे दोनों जेल चले गए थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने जौहर विवि से नगर पालिका की सफाई मशीन भी बरामद की थी।
पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत चार लोगों के खिलाफ नदी और डूब की जमीन में घपला कर करीब डेढ़ हेक्टेयर जमीन का स्वरूप बदल दिया है। प्रशासन की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। - जेपी गुप्ता, एसडीएम सदर
ये भी पढ़ें:- रामपुर : गन्ने का मूल्य महज 20 रुपये बढ़ाकर किसानों के साथ हुआ मजाक, जानिए क्या बोले किसान?
