बलिया: शौचालय की दीवार गिरने से हुई दो बहनों की मौत के मामले की जांच के लिए समिति गठित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बलिया। बलिया जिले में एक गांव में एक सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से हुई दो सगी बहनों की मौत के मामले में जिलाधिकारी ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने रविवार को बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के उदई छपरा गांव में एक निष्प्रयोज्य घोषित किये जा चुके शौचालय की दीवार गिरने से शनिवार को दो सगी बहनों की मौत हो गयी थी।

कुमार ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए तीन सदस्यीय समिति बनाकर जांच के आदेश दिए गए हैं। उनके अनुसार इस समिति में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), बैरिया के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को शामिल करते हुए उनसे जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। 

बैरिया के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया था कि उदई छपरा गांव में शनिवार को अपरान्ह एक सामुदायिक शौचालय के समीप दो सगी बहनें अंशु (13) और तनु (11) खेल रही थीं कि उसी बीच अचानक उसकी दीवार गिर गयी तथा दोनों बहन उसके नीचे दब गयीं। 

सिंह ने बताया कि परिजन दोनों को स्थानीय सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों बहनों के दादा राजनाथ यादव जब गांव के प्रधान थे तब उनके ही कार्यकाल में इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण 2012 में कराया गया था। 

यह भी पढ़ें:-बलिया बड़ा हादसा: सामुदायिक शौचालय की दीवार गिरने से दो सगी बहनों की मौत

संबंधित समाचार