Kanpur: 'ट्रक तुम पर चढ़ा देंगे, चार लाख क्लेम ले लेना'; झासा देकर चालबाज ने इस तरह ऐठे रुपये.. जानें...
कानपुर में पुराने ट्रक का झासा देकर युवक से पैसे लूटे गए।
कानपुर में एक युवक को पुराने ट्रक का झासा देकर चार लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की जिनके आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में शास्त्री नगर निवासी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक पुराना ट्रक आरिफ निवासी गोविन्द नगर से 4,00,000 रुपये में खरीदा था। आरिफ ने 21 सितंबर 2021 को आरटीओ कार्यालय में उपस्थित होकर ट्रान्सफर करने के लिए आवेदन किया था। लेकिन पता चला की एचडीएफसी बैंक में लोन बाकी है, जिस कारण ट्रक ट्रान्सफर नहीं हो सकता।
जिसके बाद आरिफ ने कुछ समय मांगा की बकाया लोन खत्म करने के बाद गाड़ी ट्रान्सफर कर देंगे। जिसके बाद उसने धनराशि प्राप्त करने के बाद भी ट्रक नहीं सौंपा है। आरोप है कि अब वह धनराशि मांगने पर धमकी दे रहा है, कि मार्ग दुर्घटना में यही ट्रक तुम पर चढ़ा देंगे तो क्लेम मे 4,00,000 रुपये ले लेना। आरोप है कि 14 अगस्त को वह आरिफ से मिले जिस पर वह गाली-गलौज करते हुए चला गया।
इसके बाद 15 अगस्त को काकादेव थाने में शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की जिनके आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी आरिफ के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी गालीगलौज में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
