संतकबीरनगर: रोजगार मेले में 141 बेरोजगार युवाओं का हुआ चयन, 339 युवाओं ने किया था आवेदन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मेंहदावल/संतकबीरनगर। जनता वैदिक महाविद्यालय मेंहदावल में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में देश की नामी गिरामी 10 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान कुल 339 बेरोजगार युवकों ने नौकरी के लिए आवेदन किया, जिनमें से 141 अभ्यर्थियों को नौकरी का आफर दे दिया गया।

आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल त्रिपाठी ने मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश और प्रदेश से बेरोजगारी दूर कराने के लिए लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा कौशल विकास मिशन के तहत बेरोजगार युवाओं को लगातार प्रशिक्षण देकर रोजगार मेले के माध्यम से उन्हें देश की ख्यातिलब्ध कम्पनियों में नौकरी उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा प्रशिक्षित युवाओं को बैंकों से बेहद कम ब्याज पर ऋण सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके माध्यम से हमारे प्रतिभाशाली युवा अपना उद्योग स्थापित कर तमाम बेरोजगारों को नौकरी दे रहे हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चल रही सरकार हर नागरिक के चेहरे पर खुशहाली बिखेरने में जुटी है।

जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, कौशल विकास मिशन और जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में कौशल प्रशिक्षण केंद्र मेंहदावल में आयोजित इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनी टाटा मोटर्स, अमेजोन, डी-मार्ट लिमिटेड, टाटा विन्स्ट्रोन, डिक्सन लिमिटेड, ग्रीन कॉन टेक्रोनॉजी, एस एंड एन स्टाफिंग मॉल्यूशन, बालाजी इंडस्ट्रियन मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एंड आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड सहित 10 निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया है।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में 339 बेरोजगार प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कुल 141 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा गया। विधायक अनिल त्रिपाठी और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बसंत तिवारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक धीरेन्द्र विक्रम सिंह, प्रशांत कुमार मिश्र, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  मोहम्मद अख्तर, रोजगार मेला प्रभारी राजेश कुमार, जनता वैदिक महाविद्यालय के प्रबंधक गजेन्द्र नाथ  समेत तमाम अभ्यर्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भाजपा ने खत्‍म किया राम मंदिर का मुद्दा, बोले अंसारी- अब भागवत की 'कलह खत्म करने' की बात पर हो अमल

 

संबंधित समाचार