UPPSC PCS Result 2023: हरदोई के सात्विक को पीसीएस में मिला तीसरा स्थान, जिलेवासियों में खुशी की लहर
हरदोई। पीसीएस परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी किया गया। घोषित परिणाम में जिले के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है। नगर के मोहल्ला नवीपुरवा में रहने वाले सात्विक इन दोनों बांदा में रेलवे विभाग में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं।
सात्विक के पीसीएस में चयन होने पर उनके शुभचिंतकों चाहने वालों ने बधाइयां दी। जिले के युवक का पीसीएस में तीसरे स्थान पर नाम आने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है। तमाम लोग सात्विक के नवीपुरवा स्थित आवास पर बधाई देने के लिए पहुंचे। घोषित परिणामों में राजेश गुप्ता को पहला तथा इलाहाबाद के प्रेम शंकर पांडे को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
साक्षात्कार के 10 दिन बाद ही जारी हुआ रिजल्ट
आयोग ने ये भी नया रिकार्ड बनाया है कि साक्षात्कार के 10 दिन बाद ही रिजल्ट किया है। कुल 254 पदों के सापेक्ष 251 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों में से 33.46 प्रतिशत महिलाएं हैं। बता दें कि यूपीपीएससी से पीसीएस- 23 की भर्ती का विज्ञापन तीन मार्च 2023 को जारी किया था। इसमें 5,65,459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी प्री परीक्षा 14 मई को हुई थी। जिसमें 3,45,022 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। आयोग ने परीक्षा के डेढ़ महीने में ही 26 जून को परिणाम जारी कर दिया. मुख्य परीक्षा के लिए 4047 अभ्यर्थी सफल हुए।
यह भी पढ़ें:-UPPSC ने तोड़ा रिकार्ड, देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता टॉपर, सबसे कम समय में जारी हुआ पीसीएस 2023 का अंतिम परिणाम
