रामपुर : सुबह कोहरा, दोपहर में निकली धूप, लोगों के खिले चेहरे
शाम होते ही फिर बढ़ गया सर्दी का सितम,लोग घरों में हुए कैद , अलाव जलाकर लोग सर्दी से निजात पाने के लिए तापते रहे
रामपुर, अमृत विचार। गुरुवार को सर्दी का सितम जारी रहा। बढ़ती सर्दी से लोगों को काफी परेशानियां हुईं। सुबह को हाईवे पर वाहन रेंगते रहे। सुबह 10 बजे तक वातावरण में कोहरा छाया रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानियां हुई। इसके अलावा लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया। कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी आई। हांलाकि दोपहर बाद निकली धूप से लोगों को काफी हद तक राहत मिली।
धीरे-धीरे करके जनवरी खत्म होने को है। लेकिन सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना सर्दी बढ़ती जा रही है। गुरुवार को सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। सर्दी से बचने के लिए लोग दिन भर अलाव के सहारे बैठे रहे। दोपहर के बाद धूप निकली,लेकिन उससे भी लोगों को राहत मिली। शाम होते ही फिर से सर्दी बढ़ गई। दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को सर्दी से राहत मिल गई थी लेकिन, शाम को फिर से चली सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग घरों में दुबके रहे। बाजारों और गली मोहल्लों में भी लोग जरूरी कामों से निकले।
ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चलीं
कोहरे के चलते ट्रेनें भी कई-कई घंटे देरी से चलीं। जिसके चलते यात्री ट्रेनें आने का इंतजार करते रहे। कोहरे का असर यातायात पर भी पड़ रहा है। ट्रेनें अपने निश्विचत समय से देरी से आ रही हैं। गुरुवार को सियालदा जम्मूतवी करीब आधे घंटे देरी से पहुंची। शहीद एक्सप्रेस काफी दिनों से रद चल रही है। इसके अलावा इंटरसिटी भी सुबह कुछ देरी से रामपुर पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में सभी यात्री परेशान रहे। इसके अलावा बसों में यात्री सफर कर कर रहे हैं,लेकिन सर्दी के चलते दिल्ली जाने वाले यात्री बसों में न के बराबर सफर कर रहे हैं।
लोगों ने धूप खिलते ही डग्गामार वाहनों से किया सफर
सर्दी की वजह से लोग वाहनों में सफर करने तक से डर हैं। रोडवेज बसें और डग्गामार वाहनों में जब से सर्दी शुरू हुई है। तब से सवारियां कम मिल रही हैं। लेकिन, गुरुवार दोपहर को धूप निकलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों ने अपने जरुरी कामों को निपटाया। इतना ही नहीं डग्गामार वाहनों से लोग स्वार,टांडा,मूंढापांडे,दलपतपुर तक लोग सफर करते रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर : घर में सो रहे बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम
