बरेली: अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए खुशखबरी, चलेंगी नौ आस्था स्पेशल ट्रेनें 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: अयोध्या जाने वाले राम भक्तों के लिए रेलवे ने नौ आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। जिसमें एक ट्रेन 29 जनवरी से चलेगी। अप और डाउन में ट्रेनें एक-एक फेरा लगाएगी। ट्रेन नंबर 04526 अंब अंदौरा-अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन 29 जनवरी को शुरू होगी।

इसी तरह 04606 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-अयोध्या स्पेशल भी 30 जनवरी, 04534 ऊना हिमाचल-अयोध्या स्पेशल पांच फरवरी, 04610 जम्मूतवी-अयोध्या छह फरवरी , 04318 अंब अंदौरा-अयोध्या आस्था स्पेशल सात फरवरी को चलेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: खुले में रखे ट्रांसफार्मर और जर्जर लाइन कहीं बन न जाए हादसे की वजह, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

संबंधित समाचार