लखीमपुर खीरी: पिता का आरोप- प्रेम प्रसंग में पुत्र की हत्या कर किया शव गायब, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट, पत्नी और प्रेमी समेत चार लोग...

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: एक साल से गायब थाना खीरी के गांव रुखिया निवासी रामगोपाल के मामले में उसके पिता ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि रामगोपाल की पत्नी ने अपने प्रेमी व अपने परिवार के दो लोगों के साथ मिलकर उनके पुत्र की हत्या की और शव कहीं गायब कर दिया।

तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। कोर्ट के आदेश पर थाना खीरी पुलिस ने पत्नी समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या के उद्देश्य से अपहरण करने की धारा 364 के तहत केस दर्ज किया है। थाना खीरी के गांव रूखिया निवासी रामसागर के मुताबिक उनके पुत्र रामगोपाल की शादी इसी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बलराम की पुत्री के साथ वर्ष 2016 में हुई थी। आरोप है कि बहू का आचरण ठीक नही था।

उसके प्रेम संबंध  लखीमपुर शहर में सेठ घाट रोड अर्जुनपुरवा निवासी अशोक कश्यप से हो गए थे। उनकी पुत्र वधू कुछ दिन बाद अपने मायके में रहने लगी थी, वहां भी अशोक कुमार का आना जाना था। उनके पुत्र राम गोपाल को जब सम्बन्धों की जानकारी हुई तो पुत्र ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिदाई का बाद परिवार न्यायालय में दायर किया।

इस पर उसकी पत्नी अपने प्रेमी अशोक कुमार के साथ मिलकर रामगोपाल को जान से मारकर गायब कर देने की साजिश करने लगी। जिसमे पुत्र की सास लीलादेवी व ससुर बलराम साथ देने लगे। सभी चारों आरोपी मिलकर उसके पुत्र को मारकर गायब करने का षडयंत्र करने लगे। उन्होंने बताया कि पुत्र रामगोपाल ने इस बात का उल्लेख बिदाई के दायर किए गए बाद में किया है।

छह फरवरी 2023 की शाम करीब 5 बजे पुत्र राम गोपाल रोज की तरह गांव के बाहर ऐरा रोड की तरफ शौच करने गया था। जाते समय भूरे की  परचून की दुकान पर बीड़ी ली। लोगों ने भी बीड़ी लेकर शौच को जाते देखा भी है। तब से उनका पुत्र घर वापस नही आया है। उनका कहना है कि पुत्र की पत्नी ने अशोक कुमार, लीला देवी व बलराम के सहयोग व साजिश से पुत्र रामगोपाल का अपहरण कर लिया और उसकी हत्या कर शव कही गायब कर दिया है।

आरोपी पत्नी वर्तमान समय में  अशोक कुमार के साथ बतौर पत्नी की तरह रहती है। उनके पुत्र की बाइक भी उसी के पास है। उन्हे पूरा विश्वास है कि प्रेम प्रसंग के चलते रास्ते से हटाने के लिए उनके पुत्र की हत्या कर शव कहीं गायब कर दिया है। 

एसओ थाना खीरी अजीत कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला बेहद गंभीर है, जिसकी जांच एसआई विजय कुमार को सौंपी गई है।

गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला: गायब रामगोपाल के पिता ने बताया कि पुत्र के गायब होने पर उन्होंने हत्या कर शव गायब करने की तहरीर थाना खीरी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ नौ सितंबर 23 को सिर्फ गुमशुदगी दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया था। वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अधिकारियों से लेकर थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। 28 नवंबर 2023 को एसपी को तहरीर दी, लेकिन एसपी ने भी कोई कार्रवाई नहीं की। 

राजापुर मंडी से पत्नी का प्रेमी चुरा ले गया था बाइक: ग्राम रुखिया निवासी रामसागर ने बताया कि उनके पुत्र राम गोपाल की बाइक राजापुर मण्डी से  अशोक चुरा ले गया था। जिसकी नामजद रिपोर्ट कोतवाली सदर पुत्र रामगोपाल ने न्यायालय के माध्यम से धारा दर्ज कराई थी। पुलिस अभी तक बाइक को बरामद तक नहीं कर सकी है। यह बाइक भी अशोक कुमार के पास है, जो रामगोपाल के नाम पंजीकृत है।

कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 364 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामला बेहद गंभीर है, जिसकी जांच एसआई विजय कुमार को सौंपी गई है- अजीत कुमार एसओ थाना खीरी

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: हत्या मामले में सुनाई सजा, तीन लोगों को आजीवन कारावास 

संबंधित समाचार