लखीमपुर-खीरी: हादसे में घायल पूर्व होमगार्ड की अस्पताल में मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर शनिवार को सड़क हादसे में घायल हुए पूर्व होमगार्ड की उपचार के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गई। इससे उनके परिवार में कोहराम मच गया। अब तक इस हादसे में पत्रकार समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार की देर शाम पीलीभीत बस्ती हाईवे नैनिहा मण्डी बहराइच के पास लखीमपुर की तरफ से आ रही बोलेरो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो चला रहे पत्रकार प्रवीण दीक्षित 48 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि बोलेरो में सवार सात लोग घायल हो गए थे।
सभी घायलों को से बहराइच जिले की सीएचसी मिहींपुरवा में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर 5 लोगों को लखनऊ रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान पूर्व होमगार्ड राधारमण मिश्रा 65 की रविवार सुबह मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया
