पीलीभीत: पंडित नेहरू का किस्सा सुनाकर सांसद वरुण ने आजादी से जुड़ी कही बड़ी बात, शिक्षा-स्वास्थ्य के स्तर को लेकर भी साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने कहा कि देश में तरक्की तो हो रही है, लेकिन सबका हिस्सा तरक्की में होना चाहिए, जोकि नहीं हो पा रहा। बोले- कि जब पिछली बार पीलीभीत आया था तो एक युवक मिला था। उसने लोन लेने की बात कही।

बताया था कि दो साल से दौड़ रहा है, लेकिन लोन नहीं मिला। बैंक वाले बोल रहे हैं लोन तो स्वीकृति कर देंगे, लेकिन उसका एक हिस्सा तो देना पड़ेगा। सांसद ने कहा ऐसी स्थिति में एक आम इंसान को आगे बढ़ना कितना मुश्किल होता है। 

भाजपा सांसद रविवार को दो दिवसीय दौरे के तहत पीलीभीत पहुंचे थे। अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के बिसेन, दलेलगंज, नवादादास, धुंधरी, विलासपुर, फुलय्या, बगनेरा आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कहा कि उनके द्वारा पार्लियामेंट में कहा गया था कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बहुत मामूली है। 

अगर इसका स्तर ऊंचा करना है तो डीएम-एसपी अन्य बड़े अफसरों के लिए सरकारी स्कूल और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को अनिवार्य कर देना चाहिए। अपने आप ही सेवाएं सुधर जाएंगी। पंडित जवाहरलाल नेहरू का एक किस्सा सुनते हुए कहा कि पंडित नेहरू से एक बुजुर्ग अम्मा मिलीं। बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री का हाथ पकड़ते हुए कि कहा कि तुम तो देश को कौनसी आजादी दिलाने कि बात करते थे? 

इस पर नेहरू ने जवाब में कहा जो आप प्रधानमंत्री का कॉलर पकड़े खड़ी हैं, इसी को आजादी कहते हैं। सांसद ने कहा हमारे और आप के बुजुर्गों ने आजादी के दौरान सपना देखा था कि अब किसी को किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा, लेकिन आज बिना झुके कोई काम नहीं होता है। बोले- वह ऐसा हिंदुस्तान देखना चाहते हैं, जहां एक आम आदमी बिना डरे अपनी बात रख सके। 

चेयरमैन पुत्र के निधन पर जताया शोक
बता दें कि जहानाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष ममता गुप्ता के पुत्र शिवा गुप्ता की बीते दिनों उत्तराखंड में हुए हादसे में मौत हो गई थी। दो दिवसीय दौरे पर  पीलीभीत आते ही सबसे पहले सांसद वरुण गांधी चेयरमैन के घर पहुंचे और बेटे के निधन को लेकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। चेयरमैन पति दुर्गाचरण गुप्ता  उर्फ अन्ना समेत अन्य परिवार वालों को ढांढस बंधाया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: महाराष्ट्र में रह रहे जालसाज ने जमीन बेचने के नाम पर ठगे छह लाख, बैनामा का बनाया दबाव तो घर आकर धमकाया... रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार