बाराबंकी: इजरायल जाने के लिए पासपोर्ट का नहीं है रोना, बस सऊदी से लौटे श्रमिकों की संख्या है अधिक!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

इजराइल जाने के 100 से अधिक आ चुके आवेदन, 45 के पास पहले से है पासपोर्ट

लखनऊ में हो रहे इंटरव्यू में अभी जिले के श्रमिकों का नहीं हुआ चयन

रीतेश श्रीवास्तव, बाराबंकी। इस्राइल में श्रमिकों की डिमांड के बाद जिले में सौ से अधिक पंजीकृत श्रमिकों ने वहां जाने के लिए हामी भरी है। इसके लिए श्रम विभाग में आवेदन भी कर दिया है। खास बात यह है कि आवेदन करने वाले एक सैकड़ा श्रमिकों में से 45 के पास पहले से पासपोर्ट बना हुआ है। जबकि बाकी श्रमिकों ने इसके लिए आवेदन कर रखा है। अब ऐसे में पासपोर्ट के न होने जैसी कोई समस्या सामने नहीं आ रही है।

उधर, श्रम विभाग ने आवेदन करने वाले श्रमिकों का पूरा विवरण तैयार कर सूची राष्ट्रीय काैशल विकास कॉरपोरेशन को भेजी है। जिनके माध्यम से लखनऊ में इन आवेदकों का साक्षात्कार लिया जा रहा है। इसमें भी एक खास बात यह है कि साक्षात्कार पैनल में इजराइल के कई अधिकारी शामिल हैं।

दरअसल, इस्राइल में युद्ध के बने हालात के बाद वहां पर कुशल श्रमिकों की जरूरत बताई गई थी। इसमें कई श्रेणी के श्रमिकों को वहां काम के लिए बुलाया गया है। जिले से भी 200 श्रमिकों को वहां भेजे जाने की बात कही जा रही है। इसे लेकर शासन की ओर से श्रम विभाग को मिले आदेश के बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग के पास अब तक सौ से अधिक श्रमिकों ने आवेदन कर इजराइल जाने की इच्छा जताई है।

आवेदन के बाद विभाग आवेदक श्रमिक की पत्नी का नाम, बच्चों के नाम, परिवार की स्थिति, खून का ग्रुप सहित कई बिंदुओं को अपने डाटा बेस में अंकित कर रहा है और इन आवेदकों की सूची लखनऊ में साक्षात्कार ले रही नामित एजेंसी राष्ट्रीय काैशल विकास कॉरपोरेशन को भेजी है। जिससे अलग-अलग तिथियों में जिले के प्रशिक्षित ट्रेड वार श्रमिकों को बुलाकार साक्षात्कार लिया जा रहा है।

साक्षात्कार ले रही एजेंसी की पैनल टीम में इजराइल के भी अधिकारी शामिल हो रहे हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार आवेदन करने वाले श्रमिकों में करीब 50 फीसदी के पास पहले से पासपोर्ट उपलब्ध है। जबकि शेष श्रमिकों ने पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर दिया है। ऐसे में पासपोर्ट जैसी समस्या न होने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी जिले का एक भी आवेदन का चयन नहीं हो पाया है।

सउदी से लौटे श्रमिकों की संख्या अधिक

इजराइल जाने के लिए आवेदन करने वालों में ऐसे श्रमिकों की संख्या अधिक है जो सउदी में काम कर चुके हैं और वह लौट कर वापस अपने वतन चले आए हैं। इनमें राजगीर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन जैसे ट्रेडों में काम करने वालों की संख्या ज्यादा है। लखनऊ में साक्षात्कार के लिए सोमवार को 45 आवेदकों को बुलाया गया है। साक्षात्कार के बाद एजेंसी रिजल्ट जारी करेगी। इसके बाद चयन की जानकारी हो सकेगी।

                                                                                         मयंक सिंह, सहायक श्रमायुक्त ,बाराबंकी।

यह भी पढे़ं: कौशांबी: बकरों को चुरा कर बोलेरो में भरकर भाग रहे थे बदमाश, सिपाही ने पीछा किया तो गाड़ी से मार दी टक्कर, मौत

संबंधित समाचार