बदायूं: महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच के बाद बीएसए ने शिक्षक को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। दहगवां ब्लॉक के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। उस पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी बीईओ द्वारा जांच की गई। पता चला कि वह कई माह से स्कूल नहीं आ रहा है। जांच आख्या मिलने पर बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है। 

जिला बुलंदशहर निवासी एक महिला द्वारा ब्लॉक दहगवां के प्राथमिक स्कूल आंतर में कार्यरत शिक्षक पवन कुमार के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें महिला ने शिक्षक पर दुष्कर्म करने और जान से मारने का आरोप लगाया है। साथ ही अवगत कराया गया शिक्षक के खिलाफ जिला गाजियाबाद के थाना घंटाघर में मुकदमा दर्ज है। तथा शिक्षक इन आरोपों के तहत जेल में निरुद्ध रह चुका है। 

महिला ने अपने शिकायती  पत्र में शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग थी। जिस पर बीएसए दहगवां ब्लॉक के बीईओ से जांच कराई। जांच के दौरान पता चला शिक्षक नवंबर माह से स्कूल नहीं आ रहा है। फोन पर संपर्क करने की बीईओ द्वारा कई बार कोशिश की गई। लेकिन उसका फोन हर बार स्विच ऑफ मिला। बीईओ द्वारा शिक्षक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया। लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं मिल सका। 

इस पर बीईओ ने शिक्षक को निलंबित करने की संस्तुति करते हुए आख्या बीएसए को प्रेषित कर दी। बीईओ की जांच आख्या मिलने के बाद बीएसए ने शिक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही दो सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच के आदेश कर दिए।

ये भी पढे़ं- बदायूं: कार की टक्कर से सड़क किनारे खड़े छात्र की मौत, दो घायल

 

 

संबंधित समाचार