महिपाल हत्याकांड: रसुइया को महिला के बेटे ने पहले ही दी थी हत्या की धमकी
बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर के नवदिया देहात गांव में महिपाल के हत्यारोपी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने मां के प्रेमी महिपाल को पांच बार समझाया था लेकिन वह नहीं माने थे। उसने धमकी भी दी थी कि वह उसकी हत्या कर देगा। शनिवार रात जब उसने महिपाल को मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो गुस्से में ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी।
मगनपुर थाना जैतीपुर शाहजहांपुर निवासी महिपाल (45) करीब 20 साल से नवदिया देहात जब्ती में अपनी बहन के घर रहता था। वह यहां प्राथमिक विद्यालय में रसुइया था। महिपाल के मकान मालकिन से संबंध हो गए। जब यह बात महिला के बेटे को पता चली तो उसने महिपाल को करीब पांच बार समझाया। उसने धमकी दी थी कि सुधर जाओ नहीं तो हत्या कर देंगे।
शनिवार रात आरोपी लघुशंका करने के लिए उठा तो उसकी मां और महिपाल आपत्तिजनक हालत में थे। जिसके देखते ही आरोपी ने ईंट उठाकर उसके सिर में मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी संजय तोमर ने बताया कि आरोपी ने मां से दूर रहने के लिए कई बार महिपाल को समझाया था। दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- बरेली: सभी का हज पर जाना तय... कोटा ज्यादा, आवेदन कम
