मुरादाबाद : मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार की अध्यक्षता में चल रही है एमडीए बोर्ड की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक प्राधिकरण के समागम सभागार में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चल रही है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेष कुमार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और बोर्ड के सदस्यों को एजेंडा के बिंदुओं की जानकारी दी। 

बैठक में 500 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे प्राधिकरण की कई आवासीय परियोजनाओं को विकसित किया जाना है। बैठक में आवासीय के साथ व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण को मंजूरी मिलनी है। 

इसके अलावा प्राधिकरण की  ट्रांसपोर्ट नगर, सीतापुर दस सराय, मऊ, देहरी मुस्तहकम, मझोला, ढक्का की कई कॉलोनी सहित 13 कॉलोनियां नगर निगम को हस्तांतरित होंगी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कार्यशाला में एक-एक मतदाता को साधने की बनी रणनीति

संबंधित समाचार