मुरादाबाद: पार्टियों में वेलकम करने वाली युवती को जाल में फंसा दुष्कर्म की कोशिश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शादी-पार्टियों में वेलकम का काम करने वाली युवती को युवक ने जाल में फंसा कर उससे बीच रास्ते में दुष्कर्म करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। घटना संभल रोड पर ताहपुर बाजार के पास की है। युवक-युवती कार पर थे। जब युवक मंशा में कामयाब नहीं हुआ तो उसने युवती को वहीं कार से उतारकर निकल गया। फिर युवती अन्य वाहन से घर पहुंची थी।

 इस मामले में पीड़िता ने मैनाठेर थाने में अमरोहा जिले के थाना डिडोली कस्बा जोया के नदीम पाशा के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करा दी है। पीड़िता मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार की है। 20 वर्षीय पीड़िता ने थानाध्यक्ष मैनाठेर को आपबीती बताते हुए कहा कि आरोपी नदीम पाशा से उसकी जान-पहचान दो महीने पहले हुई थी। आरोपी ने जोया में अपनी बर्तन की होलसेल की दुकान बताई थी। युवती से कहा था कि तुम शादी-पार्टी में वेलकम का काम करती हो, तो तुम मेरी दुकान पर काम कर लो, वह उसे हर महीने 15,000 रुपये पगार भी देगा।

 युवती ने आरोपी से कहा कि वह अपनी मां से पूछकर काम करने के बावत में बताएगी। जिस पर आरोपी युवती से उसका घर देखने और मां से मिलने की जिद करने लगा था। आरोपी ने युवती को झांसे में लेकर उसके निवास की जानकारी कर ली और फिर वह 19 दिसंबर 2023 को कार से युवती के घर पहुंच गया था। युवती से कहने लगा कि चलो एक बार तुम मेरी दुकान देख लो, तुम्हें अच्छा लगे तो काम कर लेना। युवती को अपने विश्वास में लेकर वह अपने साथ रोडवेज बस अड्डा पर कुछ काम बताकर उसे ले आया। 

फिर उसे दुकान दिखाने के बहाने बहलाकर संभल रोड पर ताहरपुर बाजार की तरफ ले गया और वहीं खाली जमीन पर अपनी कार रोक दी। यहीं पर कार में ही वह युवती से छेड़छाड़ करने लगा। उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगा। युवती के मुताबिक, उसने आरोपी नदीम पाशा की हरकतों का विरोध किया और गाड़ी से उतर गई। फिर वह किसी अन्य वाहन से अपने घर पहुंची थी। युवती ने पुलिस को बताया है कि इस घटना के बाद से वह काफी मानसिक रूप से परेशान और डरी हुई है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार की अध्यक्षता में चल रही है एमडीए बोर्ड की बैठक

संबंधित समाचार