गोंडा: आरगा शक्ति कैफे में सीडीओ ने की चाय पार्टी, समूह की महिलाओं का बढ़ाया हौसला, खुद चुकाया बिल और ली सेल्फी
आरगा उत्पादों की ब्रांडिंग में जुटीं सीडीओ एम अरुन्मौलि
गोंडा। महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सीडीओ की पहल रंग ला रही है। जिले के विकास भवन परिसर में संचालित आरगा स्टोर एवं शक्ति कैफे अब धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। बृहस्पतिवार को सीडीओ ने इस कैफे की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अफसरों व कर्मचारियों संग कैफे में दोपहर की चाय पार्टी की।
आरगा ब्रांड के तहत तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता की तारीफ करते हुए सीडीओ ने इसका संचालन रही गणेश प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की संचालिका विभा श्रीवास्तव को शाबाशी दी। चाय पार्टी के बाद उन्होंने न सिर्फ बिल अदा किया बल्कि सेल्फी लेकर समूह की महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया। सीडीओ ने इस कैफे संचालन में सहयोग का भरोसा भी दिया।
स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिले की मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौलि जुटी हुई हैं। सीडीओ की व्यक्तिगत रुचि और उनके सहयोग से महिलाओं में जागरुकता आई है और वह कई तरह के उत्पाद तैयार रही है। महिलाओं के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए सीडीओ ने आरगा ब्रांड का नाम दिया है। इसी के तहत विकास भवन परिसर में आरगा स्टोर एवं शक्ति कैफे का संचालन भी हो रहा है।
शक्ति कैफे के संचालन की जिम्मेदारी परसपुर ब्लाक के खरगूपुर गांव के गणेश प्रेरणा स्वयं सहायता समूह को मिली है। समूह की महिलाएं ही इस कैफे का संचालन कर रही हैं। कैफे में तैयार उत्पादों की गुणवत्ता को परखने के लिए बृहस्पतिवार को सीडीओ एम अरुन्मौलि ने जिला विकास अधिकारी सुशील श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लाल जी दूबे व डीसी एनआरएलएम जनार्दन प्रसाद यादव समेत विकास भवन के कर्मचारियों के साथ इस कैफे में चाय पार्टी की। समूह की तरफ से तैयार किए गए उत्पादों की गुणवत्ता को परखा और उनकी तारीफ की।
उन्होंने पूरी पार्टी का बिल चुकाया और कैफे संचालिका विभा श्रीवास्तव, मंजू व शबाना के साथ सेल्फी भी ली। सीडीओ ने अफसरों को इस कैफे के विकास में सहयोग के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान मनरेगा कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक सुधीर कुमार सिंह, नीलांबुज समेत अन्य मौजूद रहे। खरगूपुर के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर तिवारी ने सीडीओ की पहल की सराहना करते हुए कहा कि समूह से महिलाओं को तरक्की की नई राह दिखा रहीं हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं।
आरगा ब्रांड व पैकेजिंग से समूहों को मिल रहा लाभ
शक्ति कैफे के संचालन को लेकर सीडीओ एम अरुन्मौलि ने कहा कि महिलाओं के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने पिछले जून महीने में आरगा ब्रांड की शुरूआत की थी। सीडीओ ने कहा कि ब्रांडिंग के पहले समूह की बिक्री साल में पांच सौ रुपये के आसपास थी लेकिन अब आरगा ब्रांड मिलने के बाद यह बढ़कर प्रतिदिन दो हजार रुपये के करीब पहुंच गयी है। ब्रांडिंग के साथ साथ इन उत्पादों की पैकेजिंग को बेहतर बनाया जा रहा है और बाजार में उपलब्ध उत्पादों की कमियों की जांच कर उनकी गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। उसका लाभ भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: रायबरेली के सूची गांव को ब्लाक बनाने की हो रही तैयारी, जानिये क्षेत्रीय जनता को क्या मिलेगा फायदा?
